TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बंकर में जा छिपे बेंजामिन नेतन्याहू! इजरायल ने बुला ली आफत? टूटा ईरान के सब्र का बांध

Israel’s attack on Iran: इजरायल के विपक्षी नेताओं ने नेतन्याहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लेफ्ट विंग की पार्टियों के नेता यायिर गोलान ने कहा कि अमेरिकी दबाव काम आया है। सरकार को एक बार फिर से बंधकों की रिहाई पर फोकस करना चाहिए। जिसकी जवाबदेही से सरकार लगातार पीछा छुड़ा रही है।

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई परिवार के साथ बंकर में छिपकर बैठे हैं।
Israel’s attack on Iran: इजरायल के विपक्षी नेताओं ने बेंजामिन नेतन्याहू को घेर लिया है। तेल अवीव में विपक्षी नेता यायर लापिड ने कहा कि ईरान को इजरायल के हमले में भारी कीमत चुकानी चाहिए थी। दरअसल ईरान पर इजरायल के हमले के बाद लापिड ने नेतन्याहू की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि ईरान के रणनीतिक और आर्थिक लक्ष्यों पर हमला न करने का निर्णय गलत था। लापिड ने कहा कि ईरान को अपने किए के लिए भारी कीमत चुकानी चाहिए थी। लापिड के साथ ही इजरायल के दूसरे नेताओं ने भी नेतन्याहू सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। देखिए ये वीडियो रिपोर्ट -


Topics:

---विज्ञापन---