TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

हिंद महासागर पहुंचा USS अब्राहम लिंकन, ट्रंप की चेतावनी के बाद मिडिल ईस्ट में युद्ध के बादल!

Donald Trump Iran Warning: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच ट्रंप की चेतावनी के बाद अमेरिका ने ईरान के मुहाने पर अपनी सैन्य मौजूदगी को काफी मजबूत कर दिया है. USS अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत को दक्षिण-पूर्व एशिया से हटाकर हिंद महासागर की ओर भेजा गया है, जबकि क्षेत्र में अतिरिक्त लड़ाकू विमान और ईंधन टैंकर तैनात किए गए हैं.

Donald Trump Iran Warning: अमेरिकी सेना ने मिडिल ईस्ट में ईरान के इर्द-गिर्द अपनी तैनाती को तेज कर दिया है. सबसे प्रमुख कदम के रूप में परमाणु संचालित विमानवाहक पोत USS अब्राहम लिंकन (CVN-72) और उसके साथ तीन गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर को दक्षिण चीन सागर से हटाकर पश्चिम की ओर बढ़ाया गया है. यह पोत अब ओमान की खाड़ी (Gulf of Oman) की ओर बढ़ रहा है, जो ईरान के तट के निकट स्थित है. इस कैरियर स्ट्राइक ग्रुप में F-35 समेत 60 से अधिक लड़ाकू विमान और करीब 5,000 नौसैनिक सैनिक शामिल हैं, जो किसी भी संभावित अभियान के लिए तैयार हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद एक बड़े नौसैनिक और वायु दस्ते की ओर इशारा करते हुए चेतावनी दी है कि आवश्यकता पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कतर के एयरबेस पर 20 से अधिक ईंधन टैंकर तैनात

इसके अलावा, कतर के अल उदैद एयरबेस (Al Udeid Air Base) पर 20 से अधिक KC-135 ईंधन टैंकर तैनात किए गए हैं. ये टैंकर जॉर्डन में मौजूद 37 F-15E स्ट्राइक ईगल लड़ाकू विमानों को कई दिनों तक लगातार हवाई अभियान चलाने की क्षमता प्रदान करते हैं. हाल ही में F-15E स्ट्राइक ईगल्स की एक स्क्वाड्रन को मध्य पूर्व में तैनात किया गया है, जो अमेरिकी वायुसेना की इस क्षेत्र में बढ़ती ताकत को दर्शाता है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और महत्वपूर्ण बैठकों का दौर जारी है. CENTCOM ने क्षेत्र में अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणालियां और अन्य संसाधन भी भेजे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘चीन कच्चा चबा जाएगा…’, ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ पर कनाडा के इनकार से भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दी बड़ी चेतावनी

---विज्ञापन---

हमले की दृष्टि से अगले 36 घंटे बहुत ही अहम

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में स्पष्ट चेतावनी दी है कि एक विशाल नौसेना और वायु दस्ता ईरान की ओर बढ़ रहा है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान पर नजर रख रहा है और यदि जरूरी हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी घटना को टालना चाहेंगे. ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच से लौटते हुए पत्रकारों से कहा कि अमेरिकी नौसेना और वायुसेना का बड़ा दस्ता क्षेत्र में पहुंच रहा है. ईरान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन ट्रंप की चेतावनियों के बावजूद तेहरान ने आंतरिक विरोध प्रदर्शनों पर क्रूर कार्रवाई जारी रखी है. मशहद के जिम कोच और बॉडीबिल्डर अली रहबार को 22 जनवरी को फांसी दे दी गई. क्षेत्र को समझने वाले जानकारों का मानना है कि Iran पर हमले की दृष्टि से अगले 36 घंटे बहुत ही अहम हैं.

यह भी पढ़ें: ‘हर अंजाम के लिए तैयार’, ट्रंप की धमकी पर ईरान का पलटवार, परमाणु हथियारों को बताया ‘हराम’


Topics:

---विज्ञापन---