लंदन में 38 साल भारतीय मूल के शख्स की चाकू मारकर हत्या, तीन दिनों में दूसरी घटना
Indian Stabbed In UK: यूनाइटेड किंगडम में 27 साल की भारतीय युवती की हत्या के दो दिन बाद लंदन में एक और भारतीय मूल के शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 38 साल के अरविंद शशिकुमार के रूप में हुई है। बता दें कि 14 जून को यूके में पढ़ रही हैदराबाद की 27 साल की एक लड़की की उसके घर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
27 साल की हैदराबाद की लड़की की पहचान तेजस्विनी कोंथम के रूप में हुई थी। तेजस्विनी की हत्या के दो दिन बाद शुक्रवार को अरविंद शशिकुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि अरविंद की शुक्रवार तड़के 1.31 बजे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः ‘घर वापस लौट आइए बड़े भाई…’, शहबाज शरीफ ने नवाज को दिया पाकिस्तान का चौथी बार PM बनने का ऑफर
चाकू मारने के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद को चाकू मारने के आरोपी की पहचान 25 साल के सलमान सलीम के रूप में हुई है। शनिवार को सलीम पर अरविंद की हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 20 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इवनिंग स्टैंडर्ड अखबार ने कहा कि शुक्रवार को किए गए पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि अरविंद शशिकुमार की मौत सीने में चाकू लगने से हुई है। केम्बरवेल और पेखम के सांसद हैरियट हरमन ने हत्या की वारदात को भयानक बताया है। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.