भारत ने नए साल पर घरेलू स्टील को मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाया है। भारत ने अगले तीन सालों के लिए आयात शुल्क बढ़ा दिया है। हालांकि इसमें स्टील के चुंनिदा उत्पाद शामिल है। इसका सीधा असर चीन, नेपाल और वियतनाम को होगा। भारत सरकार ने घरेलू स्टील इंडस्ट्री को सस्ते आयात से बचाने के लिए यह कदम उठाया है।
भारत की सरकारी अधिसूचना में बताया गया कि टैरिफ 3 सालों तक रहेगा। पहले साल इंपोर्ट फीस 12 प्रतिशत, दूसरे साल 11.5 प्रतिशत रहेगी। वहीं तीसरे साल इसे घटाकर 11 प्रतिशत कर दिया जाएगा। यह फीस चीन, वियतनाम और नेपाल से आने वाले स्टील उत्पादों पर लागू होगा। इसके अलावा कुछ विकासशील देशों और स्पेशलिटी स्टील जैसे स्टेनलेस स्टील इस फीस से बाहर रहेंगे।
---विज्ञापन---
खबर अपडेट की जा रही है…
---विज्ञापन---