India EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत फाइनल हो गई है और आज समझौते पर हस्ताक्षर करके उसकी औपचारिक घोषणा हो जाएगी. हालांकि 18 साल चली लंबी बातचीत के बाद डील फाइनल हुई, लेकिन इसे लागू करने में समय लगेगा क्योंकि समझौते को यूरोपीय संसद और भारत सरकार की सहमति की जरूरत हे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर भारत का यूरोपीय संघ से समझौता हो जाए तो भारत में कई चीजें सस्ती हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: ‘नहीं इस्तेमाल होने देंगे अपना जल-जमीन-आसमान’, ईरान पर अमेरिकी हमले के खतरे के बीच UAE का बड़ा ऐलान
---विज्ञापन---
अगले साल लागू होगा व्यापार समझौता
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) होने से दोनों देशों का व्यापार बढ़ेगा और आर्थिक संबंध मजबूत होंगे. समझौते पर इसी साल हस्ताक्षर होंगे, लेकिन इसे लागू अगले साल ही किया जाएगा. 18 साल पहले साल 2007 में यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत शुरू हुई थी, जो अब पूरी हुई है और परिणामस्वरूप यूरोपीय संघ के 27 देशों के साथ भारत के व्यापार संबंध बनने जा रहे हैं.
---विज्ञापन---
समझौता लागू होने से क्या सस्ता होगा?
बता दें कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौता लागू होने के बाद यूरोप से भारत आने वाली लग्जरी गाड़ियों की लिमिट तय हो जाएगी और आयात शुल्क भी कम देना होगा. पहले फेज में 15 हजार यूरो यानी करीब 16 लाख रुपये वाली लग्जरी कारें भारत आयात की जाएंगी. अगर ऐसा हो गया तो वॉक्सवैगन, ऑडी, मर्सिडीज, बेंज और BMW जैसी लग्जरी यूरोपीय कारें सस्ती हो जाएंगी और लोगों की खरीद के दायरे में आ जाएंगी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के खिलाफ एकजुट ‘मुस्लिम वर्ल्ड’… तो चीन कैसे रहता पीछे, 57 देशों के साथ खड़ा हुआ ‘ड्रैगन’
शराब और डायमंड भी हो जाएंगे सस्ते
बता दें कि व्यापार समझौता लागू होने के बाद यूरोप से भारत आने वाली शराब, वाइन और कच्चा हीरा सस्ता हो जाएगा. भारत में कच्चा हीरा यूरोपीय देश बेल्जियम, खासकर इसके एंटवर्प शहर से आयात होता है, जो कम आयात शुल्क पर आने से सस्ता हो जाएगा. भारत में यूरोपीय देशों ब्रिटेन और आयरलैंड से स्कॉच व्हिस्की, वोदका और जिन जैसी शराब आयात होती है, जिसका आयात शुल्क भी कम होगा, जिस कारण वे भारत में सस्ती हो जाएंगी.
यूरोप में स्विट्जरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड से भारत में चॉकलेट आयात की जाती है, जिनकी कीमतों पर भी समझौते के बाद असर पड़ेगा.