Imran Khan Wife News: पाकिस्तान की आदियाला जेल में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को छोटे और बिना खिड़की वाले सेल में रखा गया है, जो बहुत ज्यादा गंदगी से भरा, बहुत ज्यादा गर्म तथा कीड़ों-चूहों से भरा बताया जा रहा है. रेगुलर बिजली काटी जाती है, जिससे सेल में अंधेरा हो जाता है. उन्हें पीने का गंदा पानी और मिर्च से भरा भोजन दिया जाता है. असीम मुनीर के आदेश पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘मेंटली डिस्टर्ब है इमरान खान’, शहबाज शरीफ और असीम मुनीर ने पूर्व PM को बताया देश के लिए खतरा
---विज्ञापन---
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में खुलासा
वहीं असीम मुनीर के द्वारा इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को प्रताड़ित करने के लिए किए गए इंतजाम का खुलासा संयुक्त राष्ट्र की यातना पर एलिस जिल एडवर्ड की रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, बुशरा बीबी को ऐसी परिस्थितियों में हिरासत में रखना उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को बुशरा बीबी की सेहत की रक्षा करने और हिरासत की ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व निभाने को कहा है, जो मानव गरिमा के अनुरूप हो.
---विज्ञापन---
भ्रष्टाचार के केस में हुई है सजा
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पहले से जेल में हैं. उन्हें तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार मामले में रावलपिंडी की एक विशेष अदालत ने 17 साल की जेल की सजा सुनाई है. इमरान खान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी इसी मामले में 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. गत 20 दिसंबर को सजा सुनाई गई थी और आपराधिक विश्वासघात की धारा 409 के तहत 10 साल के कठोर कारावास और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 7 साल की अतिरिक्त जेल की सजा सुनाई गई, वहीं दोनों सजा एक साथ चलेंगी.
यह भी पढ़ें: जेल से ‘लापता’ इमरान खान की क्या थी आखिरी पोस्ट? 23 दिन पुरानी पोस्ट में असीम मुनीर का जिक्र क्यों
52 लाख रुपये देना होगा जुर्माना
बता दें कि 17 साल की जेल की सजा काटने के साथ-साथ इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जुर्माना भी भरना होगा. दोनों को करीब 52 लाख रुपये जुर्माना देना होगा. अगर दोनों जुर्माना नहीं भरते हैं तो जेल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. साल 2021 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने करीब 28 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की महंगी बुल्गारी ज्वेलरी भेंट की थी, जो कायदे से सरकारी खजाने (तोशाखाना) में जमा होनी चाहिए थी, लेकिन इमरान खान और उनकी पत्नी ने इसे निजी इस्तेमाल के लिए सस्ते में खरीदा और बेचा.