इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास गोली लगी है। एक बंदूकधारी ने गुरुवार को इमरान खान और उनके कुछ समर्थकों को ले जा रहे एक ट्रक पर गोलियां चला दीं। इस घटना में नौ से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आ रही है, वहीं एक व्यक्ति के मरने की खबर आ रही है।
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के पूर्व गवर्नर फैसल जावेद भी हमले में घायल हो गए हैं। इमरान खान सुरक्षित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गए हैं।
अभीपढ़ें– Imran Khan: पाकिस्तान के इन नेताओं को रैली के दौरान मारी गई थी गोली, इमरान रहे खुशनसीब
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस व्यक्ति को हमलावर बताया जा रहा था वो कह रहा है की उसने तो हमलवार को पकड़ा है और कई लोगों की जान बचाई है।
बता दें कि इमरान खान की रैली के दौरान फायरिंग करने वाले बंदूकधारियों की पहचान कर ली गई है, वहीं एक हमलवार के अरेस्ट होने की भी खबर सामने आ रही है। इस घटना को लेकर पाक पंजाब के सीएम परवेज इलाही ने कहा है कि हमले के पीछे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमले की निंदा की और गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह को पाकिस्तान में पुलिस महानिरीक्षक और पंजाब के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगने का आदेश दिया।
अभीपढ़ें– Video: हमलावर का वीडियो आया सामने, बोला- इमरान खान को इस बात पर मार दी गोलीअभीपढ़ें– दुनियासेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें