---विज्ञापन---

शादी की एल्बम देखकर भड़का पति, बीच हनीमून से लौट आया घर

Man Ditches Honeymoon: पत्नी के साथ हनीमून पर गया पति शादी की एल्बम देख अचानक भड़क गया। बात इतनी बिगड़ गई कि पति ने बीच हनीमून से ही घर लौटने का फैसला कर लिया। पति उस समय गुस्से से लाल हो गया जब उसने देखा कि शादी की एल्बम से उसके किसी महत्वपूर्ण शख्स की फोटो गायब […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 9, 2023 07:54
Share :
Man ditches honeymoon after wife admits to editing his son out of wedding photos
सांकेतिक तस्वीर।

Man Ditches Honeymoon: पत्नी के साथ हनीमून पर गया पति शादी की एल्बम देख अचानक भड़क गया। बात इतनी बिगड़ गई कि पति ने बीच हनीमून से ही घर लौटने का फैसला कर लिया। पति उस समय गुस्से से लाल हो गया जब उसने देखा कि शादी की एल्बम से उसके किसी महत्वपूर्ण शख्स की फोटो गायब है।

दरअसल, हनीमून से लौटे पति की ये दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसे एक बेटा था। जब उसकी दूसरी शादी हुई तो उसने इस बारे में अपनी होने वाली पत्नी को बताया। जानकारी के बाद होने वाली पत्नी ने कोई एतराज नहीं जताया, जिसके बाद दोनों ने शादी की। शादी के दौरान खुशनुमा माहौल में सभी ने तस्वीरें खिंचवाई और इसके बाद नवविवाहित जोड़ा हनीमून पर चला गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर का निधन, करीना कपूर से भी था ये कनेक्शन

आखिर तस्वीरों में ऐसा क्या था, जो पति हनीमून से लौट गया

मिरर के मुताबिक, शख्स हनीमून पर वेडिंग एल्बम देख रहा था। अचानक उसे लगा कि पूरे एल्बम में उसके बेटे की एक भी तस्वीर नहीं है। उसने जब इस बारे में अपनी नवविवाहिता से बात की तो पता चला कि पत्नी ने ही उसके बेटे की तस्वीरों को क्रॉप कर दिया है। नई-नवेली पत्नी का कहना था कि वो चाहती थी कि वेडिंग एल्बम में सिर्फ उन दोनों की ही तस्वीरें हों।

---विज्ञापन---

शख्स के मुताबिक, जब उसने अपनी पहली पत्नी से हुए 12 साल के बेटे के बारे में नई पत्नी को जानकारी दी तो उसने कोई ऐतराज नहीं जताया और मेरे बेटे को प्यार करते हुए गले लगा लिया। मैं मैं 100% जानता था कि मेरी नई पत्नी उससे प्यार करती थी और उसके साथ थी, अगर ऐसा नहीं होता तो हमारी शादी नहीं होती।

ये भी पढ़ें: डेटिंग ऐप पर ‘प्यार’ तलाशने वाले सावधान! कहीं, आप न हो जाएं ‘सेक्टॉर्शन’ गैंग के शिकार

हनीमून से लौटने के फैसले के बारे में शख्स ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं थी, सिवाए इसके कि मेरी पत्नी को तस्वीरों में मेरा बेटा पसंद नहीं आया और उसने क्रॉप करके उसे हटा दिया। उसने बताया कि ये देख पहले तो मैं सदमे में चला गया और भरोसा नहीं कर पाया कि इसे क्रॉप किया गया है। मैंने इसे फोटोग्राफर की गलती मानी, लेकिन जब पत्नी से बात की तो पता चला कि उसने ये सब किया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 09, 2023 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें