TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में Honour Killing: जिस बेटी को नाजों से पाला, वायरल वीडियो देख परिजनों ने उसी का गला काट डाला

Honor Killing in Pakistan: खबर पाकिस्तान की है, जो उस बेटी को अलर्ट करेगी जो अपने मां-बाप से किसी भी बात का परदा रखती हो। बात यहां केवल उसके और उसके मित्र दोस्त के साथ डांस की थी, लेकिन इस डांस का वीडियो लड़की के परिजनों के हाथ लग गया और वो उसे देख आगबबूला हो गए।

Honour Killing Pakistan: पाकिस्तान में जिस बेटी को परिजनों ने नाजों से पाला था। वायरल वीडियो देखते ही उसका गला काटते देख उनके हाथ बिल्कुल न कांपें। उसका गुनाह केवल इतना था कि उसने अपने दोस्त के साथ डांस किया था और उसका डांस वीडियो उसने परिजनों ने देख लिया। आसपास मौजूद लोग घटना को देख घबरा गए और तुरंत पुलिस को फोन कर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच वीडियो में दिखाई दे रहे लड़के की जान बचा ली। वारदात पाकिस्तान के कोहिस्तान प्रांत में हुई। पुलिस ने लड़की के शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने लड़की के परिजनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि लड़की के परिजनों को डांस वीडियो किसने भेजा? इसकी जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जिला पुलिस अधिकारी मुख्तियार तनोली ने बताया कि लड़की के परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि पुलिस घटना की जांच कर रही है। बढ़ती आक्रामक परिस्थितियों के कारण वीडियो में दिख रहे लड़के को छिपा दिया गया है। पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस के बताया कि वीडियो में दिख रही दूसरी लड़की ने पुलिस से कहा कि उसे अपने परिवार से अपनी जान का कोई खतरा नहीं है और वह अपने परिजन के साथ जाना चाहती है। यह भी पढ़े: किडनैपिंग का केस अनोखा, लंबे बालों ने दिया धोखा, जिसे लड़की समझ किडनैप किया, वो…. यह भी पढ़े: मैनपुरी में मजार पर चला बुल्डोजर, कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण गिराया, जानें आखिर क्या था विवाद?

पहले भी आए इस तरह के मामले

लगभग दस साल पहले इसी तरह की घटना हुई थी। साल 2011 में एक पारिवारिक समारोह में महिलाओं के डांस  का वीडियो वायरल हो गया था।  वीडियो वायरल होने के बाद 2011 में जिरगा आदेश के तहत पांच महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।  वही वीडियो में ताली बजाने वाले व्यक्ति के तीन और भाई-बहन थे। उन तीनों की भी बाद में मृत्यु हो गई थी।


Topics:

---विज्ञापन---