Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

South Korea Halloween Festival: भारी भीड़ से घुटने लगा दम, भगदड़ मची, 146 की मौत, 150 घायल, दर्जनों को आया कार्डियक अरेस्ट

सियोल: सियोल में हैलोवीन समारोह में शनिवार रात सैकड़ों लोगों को दिल का दौरा पड़ा गया। जिसमें अभी तक 146 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 150 से अधिक घायल हुए है।  ---विज्ञापन--- सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। समाचार […]

सियोल सैकड़ों लोगों को दिल का दौरान पड़ा
सियोल: सियोल में हैलोवीन समारोह में शनिवार रात सैकड़ों लोगों को दिल का दौरा पड़ा गया। जिसमें अभी तक 146 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 150 से अधिक घायल हुए है। [videopress G69QcULi]   सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हैलोवीन मनाने के लिए लोग शहर के इटावन में थे। यहां की तंग गलियों में हजारों लोगों की भीड़ थी। अचानक किसी कारण से भगदड़ मच गई। भीड़ काफी अधिक थी। लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगी। इस बीच कुछ लोग गश खाकर गिरने लगे। कुछ देर तक किसी को कुछ नहीं समझ आया क्या हो रहा है।   [videopress sryy81Kd] अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने घबराहट व बैचेनी की शिकायत की। दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ा था। बचाव दल के मुताबिक लोगों को उपचार, सीपीआर दिया गया। कुछ लोगों को पास के अस्पताल भी पहुंचाया गया है। अब तक 120 लोग की मौत हो चुकी है।


Topics:

---विज्ञापन---