---विज्ञापन---

हमास के आतंकियों ने इस गांव को बनाया कब्रिस्तान, बच्चों-महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

Hamas Israel War Terrorists Made Village Graveyard:  हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसने के बाद जमकर कत्लेआम मचाया। इजरायली सेना द्वारा लड़ाकों को खदेड़ने के बाद जो मंजर आया उसको देख आपका दिल भी दहल जाएगा।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 10, 2023 13:12
Share :
Hamas Israel War Terrorists Made Village Graveyard
Hamas Israel War Terrorists Made Village Graveyard

Hamas Israel War Terrorists Made Village Graveyard:  हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसने के बाद जमकर कत्लेआम मचाया। इजरायली सेना द्वारा लड़ाकों को खदेड़ने के बाद जो मंजर आया उसको देख आपका दिल भी दहल जाएगा। गाजा पट्टी के पास स्थित किबुज बीरी में आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को मौत के घाट उतार दिया। 1 हजार की आबादी वाले गांव में 100 से ज्यादा लोगों के शव मिले हैं। जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हमास के लड़ाकों की दरिदंगी के वीडियो लोगों के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए।

ऐसे हुआ खुलासा

बता दें कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को सबसे पहले इस गांव पर हमला किया था। इजरायल की बचाव एजेंसी ने बताया कि आज हमारे वाॅलंटियर किबुज बीरी पहुंचे। यहां का मंजर बड़ा ही भयानक था। मारे गए लोगों के शव बिखरे थे। मरने वालों में कुछ युवा, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। नजारे देख हमारे वाॅलंटियर की रूह कांप गई।

---विज्ञापन---

गांव के 10 फीसदी लोगों को सुला दिया मौत की नींद

1 हजार की आबादी वाले इस गांव में 100 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। एजेंसियों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बता दें कि इससे पहले हमास के आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल पर भी हमला किया था। जिसमें उसने करीब 300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। कई महिलाओं का आतंकियों ने अपहरण भी किया। वहीं इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास को खत्म करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाएगा जो हमास कभी भूल नहीं पाएगा। बता दें कि इजरायल को दुनिया के कई देशों का समर्थन हासिल है जिसमें भारत अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और यूके शामिल हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 10, 2023 01:12 PM
संबंधित खबरें