---विज्ञापन---

‘हमास ISIS से भी बदतर’, इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने शेयर की दर्दनाक तस्वीर

'Hamas is worse than ISIS', Israel PM Benjamin Netanyahu: इजरायली पीएम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "हमास ISIS से भी बदतर है।"

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 11, 2023 19:53
Share :
'Hamas is worse than ISIS', Israel PM Benjamin Netanyahu shares painful picture
'Hamas is worse than ISIS', Israel PM Benjamin Netanyahu shares painful picture

‘Hamas is worse than ISIS’, Israel PM Benjamin Netanyahu: इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास के बीच जंग जारी है। इस हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। एक्स पर एक पोस्ट में नेतन्याहू ने आतंकवादी समूह हमास द्वारा की गई बर्बर हत्याओं की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है। इजरायली पीएम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “हमास ISIS से भी बदतर है।” इसी पोस्ट को एक्स पर शेयर करते हुए IDF ने कहा, ‘केवल एक नरसंहार आतंकवादी संगठन ही ऐसी भयावहता कर सकता है।’

इस बीच फिलहाल इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा है कि गाजा डिवीजन के इलाके को ‘बंद सैन्य क्षेत्र’ घोषित कर दिया गया है। IDF ने कहा कि इसमें एंट्री बैन है। यदि इस इलाके में घुसने की कोशिश की जाती है तो यह एक आपराधिक मामला होगा। आईडीएफ ने जनता से सावधानी बरतने और प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से परहेज करने का अनुरोध किया है।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/netanyahu/status/1712070444713468034

द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने बेर्शेबा में दक्षिणी कमांड बेस पर रिजर्व अधिकारियों को बताया है कि रक्षा बल वर्तमान में हमास अधिकारियों को निशाना बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हलेवी ने कहा- “जिस भी क्षेत्र में हम जानते हैं कि हमास के सदस्य, नेता हैं, हम बड़ी ताकत से हमला करते हैं।” हर गुजरते दिन के साथ इजराइल और हमास के बीच युद्ध और भी भयानक होता जा रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के हजारों नागरिक मारे गए हैं।”

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार, युद्ध में अब तक इजरायल की ओर से मरने वाले लोगों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है जबकि बच्चों सहित लगभग 1,000 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि उन्होंने गाजा पट्टी की पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के खिलाफ युद्ध में होनी थी तैनाती, चंद घंटे पहले इजरायली कपल ने रचाई शादी

इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के अनुसार, “हमने गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है। इस तरह यहां न बिजली होगी, न भोजन, न ईंधन… सब कुछ बंद होगा। गाजा में 20 लाख से अधिक लोग रहते हैं, जो 2007 से नाकाबंदी का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता माने जाने वाले हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ के पिता के घर पर भी बमबारी की है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 11, 2023 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें