---विज्ञापन---

हमास चरमपंथियों ने गाजा में चर्च में की तोड़फोड़?, सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की क्या है सच्चाई

old philippines church attack video falsely shared as from gaza: इजराइल और हमास के संघर्ष की शुरुआत के बाद से कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर असत्यापित और गलत दावे के साथ कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं।

Edited By : khursheed | Updated: Feb 21, 2024 20:50
Share :
हमास चरमपंथियों ने गाजा में चर्च में की तोड़फोड़?, सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की क्या है सच्चाई

Old Video Of Islamic Terrorists In Philippines Vandalising A Church: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि गाजा में हमास चरमपंथियों ने चर्च में तोड़फोड़ की है। दरअसल, ये वीडियो गाजा का नहीं है और न हीं इस तोड़फोड़ में हमास के चरमपंथी शामिल हैं। दरअसल, यह एक पुराना वीडियो है और इसमें इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े आतंकी कैथोलिक चर्च में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को एक सत्यापित हैंडल से एक्स पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था कि हमास के आतंकवादियों ने गाजा शहर में एक बैपटिस्ट चर्च को नष्ट कर दिया और यीशु की मूर्ति को लात मारी।

हमास चरमपंथियों ने गाजा में चर्च में की तोड़फोड़?

बता दें कि 7 अक्टूबर को शुरू हुए इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में अब तक कम से कम 1,403 इजराइली और 3,478 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, 18 अक्टूबर को गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल में एक बड़े विस्फोट में गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार लगभग 500 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। हमास ने दावा किया कि हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार था, जबकि इजराइल ने अस्पताल में विस्फोट के लिए फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) समूह को दोषी ठहराया है।

---विज्ञापन---

2017 में यूट्यूबर किया गया था वीडियो अपलोड

इजराइल और हमास के संघर्ष की शुरुआत के बाद से कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर असत्यापित और गलत दावे के साथ कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। इस 33 सेकंड लंबी क्लिप में दिखाया गया है कि हथियारबंद बंदूकधारी फर्श पर एक क्रॉस फेंकते हैं और फिर उसे नष्ट कर देते हैं। क्लिप में बंदूक को अन्य ईसाई मूर्तियों को नष्ट करते हुए भी दिखाया गया है। जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो 2017 में फिलीपींस के मरावी का है, जब इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों ने एक कैथोलिक चर्च में तोड़फोड़ की थी। यह वीडियो यूट्यूब पर 2017 में अपलोड किया गया था।

(https://fisheries.org/)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

khursheed

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 26, 2023 12:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.