Israel Hamas War Latest Update: इजराइली रक्षा बलों का दावा है कि 50,000 से ज्यादा लोगों ने गाजा को छोड़ दिया है। साथ ही आतंकी संगठन हमास का गाजा से अब कोई संपर्क नहीं है। आईडीएफ का कहना है कि हमास ने गाजा से अपना नियंत्रण खो दिया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, 50,000 लोग गाजा पट्टी से भाग गए हैं।
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमास का नेतृत्व संपर्क से बाहर है। आज हमने 50,000 गाजावासियों को दक्षिण की ओर जाते देखा है। पूरी संभावना है कि हमास ने अपना नियंत्रण खो दिया है। हगारी ने कहा कि आईडीएफ सैनिकों ने गाजा शहर में हमले को और तेज कर दिया है। साथ ही कहा कि हमलों से हमास के हवाई और नौसैनिक बेड़े को बड़ा झटका लगा है।
🚨For the 4th day in a row, the @IDF opened an evacuation corridor for civilians in northern Gaza to move southwards. Since 10:00 am today, thousands of Gazans passed through.
The corridor will be open until 14:00 so that Gazans in the north can evacuate for their safety. pic.twitter.com/VTin4VduPW— COGAT (@cogatonline) November 8, 2023
---विज्ञापन---
राष्ट्रपति पद के 5 उम्मीदवारों ने किया इजराइल का समर्थन
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉशिंगटन में बुधवार को रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के पांच उम्मीदवारों की एक बहस कराई गई। इस बहस में पांचों उम्मीदवारों ने इजराइल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर का क्रूर हमला इजराइल को युद्ध के लिए उकसाने वाला था। एनबीसी नाइटली न्यूज के होस्ट लेस्टर होल्ट के साथ फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस, पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली, उद्यमी विवेक रामास्वामी, न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और सेन टिम स्कॉट (आरएससी) मौजूद रहे। सभी की प्रतिक्रियाएं बड़े स्तर पर इजराइल के समर्थन में थीं।
IDF combat engineers are currently working to expose and destroy Hamas terrorist infrastructure in Gaza, including tunnels. Water and oxygen storage discovered inside the tunnels indicates Hamas' preparations for prolonged stays underground.
130 tunnel entrances have been… pic.twitter.com/McuxQHc1b2
— Israel Defense Forces (@IDF) November 9, 2023
हमास के आतंकियों ने फिर किया अपहरण
बता दें कि हाल ही में हमास के आतंकियों की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि हमास के आतंकी एक शेल्टर में घुसते हैं। वहां मौजूद एक शख्स को बाहर निकालते हैं। दावा किया गया है कि पीड़ित शख्स अरब इजराइली है। हमास के आतंकी उसकी गर्दन काटने की धमकी देते हैं। साथ ही वीडियो में दिखाया गया है कि आतंकी उसे एक कार में बंधक बनाकर ले जाते हैं। इस दौरान उसे बंदूक की बट और लातों से मारते हैं। शख्स अपनी जान की भीख मांगता है।