TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दुनिया के सबसे लम्बे कुत्ते की मौत, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने फोटो शेयर कर जताया शोक

World Tallest Dog: दुनिया के सबसे लम्बे कुत्ते ‘जिउस’ की मौत हो गई है। इसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया का सबसे लम्बे कुत्ता होने का रिकॉर्ड बनाया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जिउस की मौत पर दुःख जताते हुए एक ट्वीट किया है। जिउस की मौत के बाद उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर […]

world tallest dog
World Tallest Dog: दुनिया के सबसे लम्बे कुत्ते 'जिउस' की मौत हो गई है। इसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया का सबसे लम्बे कुत्ता होने का रिकॉर्ड बनाया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने जिउस की मौत पर दुःख जताते हुए एक ट्वीट किया है। जिउस की मौत के बाद उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और यूजर्स जिउस की मौत पर शोक जता रहे है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज 

जानकारी के अनुसार जिउस कैंसर जैसी गम्भीर बिमारी से जूझ रहा था। इसका इलाज काफी लम्बे समय से चल रहा था। बोन कैंसर से जूझते हुए जिउस की मौत हो गई। उसकी उम्र 3 साल बताई जा रही है। जिउस ने साल 2012 में 3 फीट 5.18 इंच की लंबाई के साथ दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता बन गया था और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया था।

यूजर्स ने जताया शोक

जिउस की मौत के बाद पर सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स फोटो शेयर करके श्रध्दांजली दे रहें है। आपको बता देंग्रेट डेन विश्व में कुत्तों की सबसे ऊंची नस्लों में से एक है और केवल आयरिश वुल्फ़हाउण्ड ही औसतन इससे ऊंचा होता है। पंजे से कंधे तक 109 सेमी और सिर से पूंछ तक 220 सेमी लंबाई होती है।

सबसे पुराना कुत्ता 

बॉबी एक नर नस्ल का रफ़ेइरो डो अलेंटेजो कुत्ता है। इसकी देखभाल पुर्तगाल के लीरिया के कॉन्केइरोस के लियोनेल कोस्टा द्वारा की जाती है। 2 फरवरी 2023 को, बॉबी को 30 वर्ष की आयु तक जीवित रहने वाले पहले कुत्ते के रूप में पुष्टि की गई थी। साथ ही वह अब तक जीवित रहने वाले सबसे उम्रदराज कुत्ते में से एक है। 11 मई 2023 को बॉबी 31 साल का हो गए है।


Topics:

---विज्ञापन---