TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Google में कर्मचारियों को क्यों मिलती हैं फ्री फूड समेत ये सुविधाएं? CEO सुंदर पिचाई ने बताया कारण

CEO Sundar Pichai Statement On Google Employees Free Food : गूगल न सिर्फ अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी देती है, बल्कि फ्री में कई सुविधाएं भी देती हैं। इसकी वजह से लोग गूगल में नौकरी करना चाहते हैं। सीईओ सुंदर पिचाई ने फ्री सुविधाओं को लेकर बड़ा बयान दिया।

Sundar Pichai
CEO Sundar Pichai Statement On Google Employees Free Food : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में शामिल गूगल में काम करना हर किसी का सपना होता है। इस कंपनी में कर्मचारियों को अच्छी सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। गूगल अपने कर्मचारियों को फ्री फूड समेत अन्य सुविधाएं क्यों देती है। इसे लेकर अल्फाबेट कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने बड़ी वजह बताई है। गूगल में कर्मचारियों को फ्री में भोजन, सोने के लिए जगह और मेडिटेशन के लिए वक्त मिलता है। फ्री फूड को लेकर सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यह केवल सुविधा नहीं है, बल्कि कर्मियों में रचनात्मकता बढ़ती है और संचार का निर्माण होता है। कर्मियों को फ्री फूड देने को लेकर कोई आधिकारिक चर्चा नहीं हुई थी, बल्कि कंपनी के कैफे में नॉर्मल डिस्कशन से यह विचार आया था। यह भी पढ़ें : बॉस सुंदर पिचाई से भी ज्यादा अमीर हैं थॉमस कुरियन, Google cloud को बनाया फेमस कार्यस्थल पर पड़ता है असर : सुंदर पिचाई सुंदर पिचाई का मानना है कि कर्मचारी हितैषी लाभ और पहल शुरू करने से कार्यस्थल की गतिशीलता पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे होने वाले लाभ लागत से कहीं ज्यादा होते हैं। उन्होंने 'द डेविड रुबेनस्टीन शो: पीयर टू पीयर कन्वर्सेशन्स' में यह बात कही। गूगल में 1,82,000 से ज्यादा कर्मी करते हैं काम फ्री फूड के अलावा गूगल की ओर से कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। यही वजह है कि अधिकांश लोग गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करना चाहते हैं। सुंदर पिचाई ने शो में कहा कि इस वक्त गूगल में 1,82,000 से ज्यादा कर्मी नौकरी करते हैं। यह भी पढ़ें : क्या है जेमिनी AI, जिसे लेकर विवाद में फंसी Google, CEO सुंदर पिचाई ने मांगी माफी ये भी मिलती हैं सुविधाएं गूगल के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ मिलता है, जिसमें मेडिकल, डेंटल और विजन कवरेज के साथ वेलनेस प्रोग्राम और ऑन साइट फिटनेस सेंटर भी शामिल हैं। कंपनी अच्छी सैलरी, सेवानिवृत्ति योजना, स्टॉक विकल्प और वित्तीय नियोजन सेवाएं प्रदान करती है। गूगल वर्क फ्रॉम होम की भी सुविधा देती है। साथ ही कर्मचारियों को पेड लीव भी मिलती है।


Topics:

---विज्ञापन---