---विज्ञापन---

प्रेमी के लिए डेढ़ करोड़ में तलाक की डील, पैसा लेकर मुकरी लवर की वाइफ; जानें मामला

World News in Hindi: एक महिला शादीशुदा शख्स के प्यार में पागल थी। महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए उसकी ही पत्नी को पैसे देकर तलाक लेने के लिए डील कर ली। लेकिन आखिर में पूरा मामला बदल गया। विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 16, 2024 12:55
Share :
lover Affair

World Latest News: चीन में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला शादीशुदा युवक पर फिदा थी, जिससे वह शादी करना चाहती थी। अपने प्यार को पाने के लिए महिला ने प्रेमी की पत्नी को तलाक लेने के लिए डील कर ली। तलाक के बदले महिला ने युवक की पत्नी को 2 मिलियन युआन (1.5 करोड़ रुपये) दे दिए। लेकिन इसके बाद प्रेमी की पत्नी तलाक से मुकर गई। उसने पैसे देने से भी मना कर दिया। प्रेमिका ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन प्रेमिका को वहां भी निराशा हाथ लगी। कोर्ट ने प्रेमी की पत्नी के पक्ष में फैसला सुना दिया। कोर्ट ने कहा कि महिला ने युवक की पत्नी के साथ सिर्फ मौखिक डील की थी। लिखित तौर पर वह कोई सबूत पेश नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें:Parastoo Ahmady कौन? जिसने बिना हिजाब के कॉन्सर्ट में किया परफॉर्म; हुईं गिरफ्तार

---विज्ञापन---

दिसंबर 2013 में शिशी इलाके के रहने वाले हान ने फ्यूजियान प्रांत में एक महिला के साथ विवाह किया था। युवक की पत्नी का नाम यांग है। इस दंपती की दो बेटियां हैं। लेकिन हान का अफेयर अपनी सहकर्मी शी के साथ शुरू हो गया था। दोनों बिजनेस पार्टनर थे, जिसके बाद दोनों में फिजिकल रिलेशन बने। शी ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद शी और हान शादी करना चाहते थे। जिसके लिए शी ने यांग से संपर्क किया। शी ने यांग से कहा कि अगर वह हान को डिवॉर्स देगी तो उसे 2 मिलियन युआन मिलेंगे। यांग ने डील स्वीकार कर ली। लेकिन पैसे लेने के बाद यांग मुकर गई।

यह भी पढ़ें:अदिति तटकरे कौन? तीसरी बार बनीं मंत्री, पिता सांसद… जानें कैसा रहा राजनीतिक सफर?

---विज्ञापन---

एक साल तक शी और यांग के बीच विवाद चलता रहा। कई बार शी ने पैसे की डिमांड की, लेकिन यांग ने मना कर दिया। इसके बाद शी ने कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट में शी ने दावा किया कि यांग के साथ उसकी डील हुई थी। यांग ने उसे भरोसा दिया था कि वह पैसे लेने के बाद हान को छोड़ देगी। लेकिन यांग ने ऐसा नहीं किया। उसे उसका पैसा लौटाया जाए। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि शी ने सामाजिक नैतिकता का उल्लंघन किया है। हान और यांग के बीच रिश्ता ठीक चल रहा था।

चीन में फैसले की चर्चा

शी ने धोखेबाजी से शादी करने की कोशिश की है। इसी बीच कोर्ट को पता लगा कि हान शी के ऊपर 6 मिलियन युआन (4.5 करोड़ रुपये) खर्च कर चुका है। जिसके बारे में यांग को पता नहीं है। हान शादीशुदा होते हुए भी दूसरी महिला के साथ रोमांस कर रहा था। जोकि गैरकानूनी है, यांग उसके खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है। कोर्ट के फैसले की चर्चा चीन में है। लोगों ने खुशी जाहिर की है कि एक महिला ने धोखे से दूसरी का घर उजाड़ने की कोशिश की। लेकिन उसे न तो प्रेमी मिला, न ही पैसा।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 16, 2024 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें