TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

फ्रांस के राष्ट्रपति के घर से लाखों के बर्तन चोरी, ऑनलाइन की जा रही थी नीलामी, पुलिस ने 3 को दबोचा

Thievery in President House: फ्रांस के राष्ट्रपति के ऑफिशियल हाउस से कई बर्तन चोरी हो गए हैं, जो उन्हें तोहफे में मिले थे, लेकिन एक कर्मचारी ने अपने साथी के साथ मिलकर उन्हें चुराया और किसी को बेच दिया, जिसे उस चोरी हुए सामान की ऑनलाइन नीलामी करनी चाही. इससे पहले की सामान नीलाम होता, पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया.

राष्ट्रपति हाउस से करीब 42 लाख रुपये के बर्तन चोरी हुए हैं.

Thievery in President House: घरों-दुकानों में चोरी होना आम बात है, लेकिन देश के राष्ट्रपति के घर में चोरी हो जाए, यह तो देश के सबसे बड़े नेता की सिक्योरिटी और पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक बात है. जी हां, राष्ट्रपति हाउस में बड़ी चोरी हुई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के ऑफिशियल हाउस एलिसी पैलेस में चोरी हुई है और चोरी भी उनके मैनेजर ने ही की है, जिसे उसके 2 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. चोरी की गई चीजें खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है.

‘रशियन आर्मी जॉइन करो नहीं तो ड्रग केस में फंसा देंगे’, भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती, भेजा वीडियो

---विज्ञापन---

करीब 42 लाख का सामान चुराया

पेरिस पुलिस के अनुसार, फ्रांसीसी राष्ट्रपति के ऑफिशियल हाउस एलिसी पैलेस में काम करने वाले युवक ने हजारों यूरो के चांदी के बर्तन और टेबल सेट चोरी कर लिए. एलिसी पैलेस के चीफ मैनेजर ने सामान लापता होने की सूचना दी और बताया कि 15000 से 40000 यूरो यानी 17500 से 47000 डॉलर यानी करीब 42 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है, जिसे एक शख्स को बेच दिया गया और उस शख्स ने चोरी हुए सामान की नीलामी करने के लिए उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया.

---विज्ञापन---

सामान देने वाली कंपनी का खुलासा

सेवरेस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, जिसने चोरी हुआ सामान बनाया था और प्रेसिडेंट हाउस में सप्लाई किया था, उसने ऑनलाइन वेबसाइट पर ऑक्शन में सामान को देखा तो प्रेसिडेंट हाउस से संपर्क किया. एलिसी होटल के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह सामान गायब है और उसकी तलाश चल रही है. जांच के दौरान एक मैनेजर पर शक हुआ तो पता चला कि उसका शख्स का कॉन्टैक्ट खाने-पीने की वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री करने वाले के साथ था और वह उससे बात करता था.

एलन मस्क नहीं कर पाए जो काम…चीन ने कर दिखाया! बना दी ऐसी चीज जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

चोरी की गईं 100 चीजें बरामद हुईं

तलाशी लेने के दौरान जांच टीम को फ्रेंच एयर फोर्स लिखी एक प्लेट और सेवरेस मैन्युफैक्चरिंग की ऐशट्रे मिलीं, जो आम लोगों के पास नहीं हो सकतीं. उसके प्राइवेट लॉकर, गाड़ी और उनके घर से लगभग 100 वस्तुएं बरामद हुईं. बरामद वस्तुओं में तांबे के बर्तन, सेवरस पोर्सिलेन, रेने लालिक की एक छोटी मूर्ति और बैकरेट शैम्पेन के गिलास शामिल थे. सामान बरामद होने के बाद उसे और उसके साथ को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद हुए चोरी के सामान को एलिसी पैलेस को लौटा दिया गया.

तीनों आरोपियों को इस अपराध के लिए 10 साल तक की कैद और 150000 यूरो का जुर्माना हो सकता है. सुनवाई 26 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


Topics:

---विज्ञापन---