---विज्ञापन---

फ्रेंच पीएम एलिथाबेज बोर्न ने दिया इस्तीफा, जानें इसके पीछे की वजह

French PM Elisabeth Borne Resign: फ्रांस के सोमवार को एक बड़ी राजनीतिक घटना हुई। जब देश में इमिग्रेशन और पेंशन सिस्टम को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच उन्होंने पीएम एलिथाबेज बोर्न से इस्तीफा ले लिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 8, 2024 23:44
Share :
French PM Elisabeth Borne Resign
फ्रांस की निवर्तमान प्रधानमंत्री एलिथाबेज बोर्न। फ्रांस की निवर्तमान प्रधानमंत्री एलिथाबेज बोर्न जो 2022 में पीएम बनी थीं।

French PM Elisabeth Borne Resign: फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिथाबेज बोर्न ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। क्योंकि एलिथाबेज को 2022 में पीएम बनाया गया था। जानकारी के अनुसार प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रो यूरोपीय संसदीय चुनावों और पेरिस ओलंपिक से पहले देश में चल रही सत्ता विरोधी लहर को खत्म करना चाहते हैं।

राॅयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम एलिथाबेज ने पेंशन सिस्टम और इमिग्रेशन कानूनों में व्यापक बदलाव किए थे। इसके बाद से लोगों में मैक्रो सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष था। इस गुस्से को खत्म करने के लिए प्रेसिडेंट मैक्रो ने पीएम एलिथाबेज से इस्तीफा लिया है।

हालांकि सरकार में फेरबदल की अटकले पिछले कुछ समय से चल रही थी। हालांकि मैक्रो ने एलिथाबेज के उत्तराधिकारी को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया है। स्थानीय मीडिया की मानें तो मैक्रो सरकार में शिक्षा मंत्री ग्रेबियल अटाल और रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू में से किसी एक को पीएम बनाया जा सकता है।

First published on: Jan 08, 2024 11:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें