TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कौन हैं सेबेस्टियन लेकोर्नू? जिन्हें बनाया गया फ्रांस का नया PM

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। बीती रात लेकोर्नू को पीएम के रूप में नियुक्त किया गया है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। उन्हें फ्रांस्वा बायरू के रिजाइन करने के बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने बीती रात लेकोर्नू को प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है। इसके साथ ही वह लगभग एक साल में वो देश के चौथे प्रधानमंत्री बने हैं। लेकोर्नू फ्रांस के सबसे कम उम्र के रक्षा मंत्री थे।

लेकोर्नू के सामने खड़ी चुनौती

पिछले पीएम फ्रांस्वा बायरू संसद में विश्वास मत हार गए थे। बायरू सामान्य खर्चों में कटौती करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें समर्थन नहीं मिला। अब यही चीज लेकोर्नू के सामने चुनौती बनकर खड़ी है कि कैसे संसद में बजट को पारित कराएंगे।

---विज्ञापन---

कौन हैं सेबेस्टियन लेकोर्नू?

सेबेस्टियन लेकोर्नू 39 साल के सबसे युवा रक्षामंत्री मंत्री रह चुके हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर मिलिट्री स्ट्रैटेजी तैयार करने में अहम रोल निभाया। सेबेस्टियन लेकोर्नू मैक्रों के काफी करीबी और भरोसेमंद आदमी हैं। अब लेकोर्नू की सबसे बड़ी चुनौती 2026 के नेशनल बजट का मैनेजमेंट करना है।

---विज्ञापन---

पिछले साल बने थे फ्रांस्वा बायरू पीएम

पिछले साल ही फ्रांस्वा बायरू को पीएम बनाया गया था, जब उस समय पूर्व ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर को पोस्ट से हटाया गया था। इस बार बायरू ने जब विवादित 2026 बजट प्लान पर विश्वास मत बुलाया और मुंह की खानी पड़ी।

खबर के मुताबिक, कुछ विश्लेषकों का मानना है कि लेकोर्नू का चुनाव करना मैक्रों का फैसला इस बात का संकेत है कि वह एक अल्पमत (कम लोगों के साथ) सरकार के साथ काम करना जारी रखना चाहते हैं। इससे बिजनेस के साथ-साथ आर्थिक सुधार का समर्थन होगा।

ये भी पढ़ें- भारत पर अमेरिका कम कर सकता है टैरिफ, व्यापार को लेकर ट्रंप का नया ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---