---विज्ञापन---

दुनिया

Celebrity की मंगेतर ने 19 घंटे के लेबर पेन के बाद जन्मा बेबी, शेयर किया डिलीवरी का Video

Brody Jenner Welcomes First Baby: पूर्व रियलिटी स्टार ब्रॉडी जेनर की मंगेतर टिया ब्लैंको ने बेटी को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ‘हनी रे जेनर’ का जन्म 29 जुलाई को घर पर ही हुआ। कपल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Aug 11, 2023 07:58
Brody Jenner Welcomes First Baby, Brody Jenner Fiancee, Tia Blanco Welcome Baby Girl, Home Birth Video

Brody Jenner Welcomes First Baby: पूर्व रियलिटी स्टार ब्रॉडी जेनर की मंगेतर टिया ब्लैंको ने बेटी को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ‘हनी रे जेनर’ का जन्म 29 जुलाई को घर पर ही हुआ। कपल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि करीब 19 घंटे के लेबर पेन के बाद टिया ब्लैंको ने बच्ची को जन्म दिया। बता दें कि ब्लैंको पेशेवर सर्फर हैं।

टिया ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे का अल्ट्रासाउंड दिखाया था। बता दें कि जून में बच्चे के जन्म के कुछ समय पहले ब्रॉडी ने घुटनों के बल बैठकर टिया ब्लैंको को प्रपोज किया था। अब दोनों के फैंस को उनकी शादी का इंतजार है।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

कपल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी और एक वीडियो शेयर किया जिसमें ब्लैंको को उनके लिविंग रूम में एक पूल के अंदर बच्चे को जन्म देते हुए दिखाया गया था। ब्रॉडी जेनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हमने 29 जुलाई को अपनी बच्ची हनी रे जेनर का दुनिया में स्वागत किया। मां और बच्ची बिल्कुल स्वस्थ हैं। हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक परिवार के रूप में इस अनमोल समय का आनंद उठा रहे हैं। हम सभी को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।

दिल छू लेने वाले वीडियो में ब्लैंको अपनी नवजात बेटी को सीने से लगाती दिख रही हैं, जबकि ब्रॉडी उनके पीछे खड़े हैं। उधर, बॉडी के भाई ‘प्रिंसेस ऑफ मालिबू’ और सिंगर ब्रैंडन जेनर ने परिवार में नन्ही बच्चे का स्वागत किया। सिंगर ने बेटी ईवा और जुड़वां बेटों (बो और सैम) का जिक्र करते हुए लिखा कि हमारे पास बहुत सारे चचेरे भाई-बहन हैं जो आपका इंतजार कर रहे हैं

हेइडी मोंटाग ने लिखा कि आप दोनों के लिए इससे अधिक ख़ुशी की बात नहीं हो सकती, जबकि ब्रैंडन थॉमस ली ने कहा- वाह! अद्भुत!!! बधाई हो भाई!!!!

First published on: Aug 11, 2023 07:25 AM

संबंधित खबरें