TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

पेरू के गोल्ड माइंस में लगी भीषण आग, 27 वर्कर्स की मौत

नई दिल्ली: पेरू के एक गोस्ड माइंस में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से गोल्ड माइन में आग लगी। सोने की खदान में आग लगने की खबर मिलते ही […]

नई दिल्ली: पेरू के एक गोस्ड माइंस में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से गोल्ड माइन में आग लगी। सोने की खदान में आग लगने की खबर मिलते ही पीड़ित परिवारों के परिजन घटनास्थल पर अपनों की तलाश करने पहुंच गए। सोने की इस छोटी सी खदान को यानाक्विहुआ चलाता है। बता दें कि यानाक्विहुआ एक छोटे पैमाने की फर्म है। इस घटना को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर गियोवन्नी माटोस ने चैनल एन टेलीविजन को बताया कि खदान के अंदर 27 लोग मर गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शॉर्ट सर्किट से हुए विस्फोट से खदान के अंदर लगे लकड़ी के खंभे में आग लग गई। इस खदान की गहराई 100 मीटर बताई जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---