---विज्ञापन---

दुनिया

यूरोपीय यूनियन ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, जेलेंस्की बोले- ‘मॉस्को पर दबाव बनाना जरूरी’

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ईयू द्वारा रूस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों को लेकर खुशी जाहिर की है। जेलेंस्की ने इसके साथ ही रूस पर दबाव जारी रखन का आग्रह किया है। ताकि रूस द्वारा सैन्य उद्योग को विकसित करने के लिए बनाई जा रही योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 21, 2025 08:32
EU sanctions on Russia
vladimir zelensky

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ के नए प्रतिबंधों का स्वागत किया है। जेलेंस्की ने इसे सही दिशा में उठाया गया कदम बताया है। इसके साथ ही रूस पर दबाव जारी रखने का आग्रह किया है। जेलेंस्की ने रूस द्वारा अपने सैन्य उद्योग को विकसित करने के लिए बनाई गई नई योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित कराया है। जेलेंस्की ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को धन्यवाद दिया।

रूस की 300 अरब डॉलर की प्रापॅर्टी फ्रिज

ईयू की शीर्ष अधिकारी काजा कैलास ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हमले नहीं रोके हैं। इस कारण रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इसके साथ ही उन पर और प्रतिबंध लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। एक सीनियर ईयू के अधिकारी ने बताया कि रूस के लगभग 200 जहाज, 30 कंपनियां और रूसी मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स से जुड़े 75 व्यक्तियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

---विज्ञापन---

ईयू के शीर्ष अधिकारी की मानें तो कानून के दायरे में रहते हुए रूसी संपत्तियों को जब्त करने का विचार कर रहे हैं। हालांकि हमें यूरोपीय मार्केट पर इससे होने वाले असर को भी ध्यान में रखना होगा। ईयू और जी7 देशों के पास रूस की करीब 300 अरब डॉलर की प्रापॅर्टी फ्रिज है। इसमें रूसी सेंट्रल बैंक के 198 अरब डॉलर रिजर्व बेल्जियम में जमा हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘नरसंहार बंद करो…’, सीनेट में गाजा संघर्ष को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने प्रदर्शन

---विज्ञापन---

ट्रंप ने जेलेंस्की-पुतिन से बात की

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार रात को यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की और फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी। रूस और यूक्रेन जंग पर ट्रंप और पुतिन के बीच दो घंटे तक चर्चा हुई। पुतिन ने इस बातचीत को अच्छा बताया था। उन्होंने कहा कि अगर समझौते सही हुए तो रूस और युक्रेन में कुछ समय के लिए युद्धविराम मुमकिन है। उधर रूसी न्यूज एजेंसी ने कहा कि ये युक्रेन के साथ शांति समझौते का मसौदा बनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष की असल वजह को खत्म करना होगा।

ये भी पढ़ेंः अमेरिका ने किया नई मिसाइल डिफेंस ‘गोल्डन डोम’ का ऐलान, क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प?

First published on: May 21, 2025 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें