TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

हैकिंग या बड़ी सुरक्षा चूक! कैसे ONLINE प्रकाशित हो गया ब्रिटिश पीएम का मोबाइल नंबर?

British PM major security lapse: प्रैंकस्टर्स का एक टेप काफी चर्चा में है। जिसमें दावा किया गया है कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का मोबाइल नंबर ऑनलाइन पब्लिश हो गया था। प्रधानमंत्री को कुछ निजी कॉल भी आईं, कई मैसेज भी उनको मिले। वहीं, डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से इस चूक पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का मोबाइल नंबर लीक। फोटो क्रेडिट-एएनआई
British PM major security lapse: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को लेकर बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। प्रैंकस्टर्स की ओर से दावा किया गया है कि उनका मोबाइल फोन नंबर ऑनलाइन प्रकाशित हो गया था। टेप जारी कर बताया गया है कि उनको निजी मोबाइल पर कॉल भी किया गया। कुछ फोन संदेश भी उन तक पहुंच रहे थे। टेप में बताया गया है कि जिस नंबर पर कॉल की गईं, वो नंबर उनको चांसलर के रूप में अपने समय दिया गया था। यह भी पढ़ें-‘पत्नी की हत्या करने वाली मेरी बेटी को माफ कर दो’…क्यों पिता ने कोर्ट से लगाई ऐसी गुहार? इस नंबर को वे गर्मियों की टोरी दौड़ के दौरान भी यूज कर रहे थे। वहीं, एक साल पहले उनको अलग नंबर दिया गया था, जब वे पीएम बने थे। हालांकि उनका पुराना नंबर अब भी यूज में है। बोरिस जॉनसन को लेकर भी सामने आया था कि उनका नंबर भी हैकिंग की आशंका को लेकर जब्त किया गया था। अप्रैल 2021 में उन्होंने मोबाइल नंबर चेंज किया था। इस नंबर को वे 15 साल से यूज कर रहे थे।

ऑनलाइन वीडियो में दिख रहा फोन

2006 में छाया मंत्री बनने के बाद उनको यह अलॉट किया गया था। एक प्रेस विज्ञप्ति में दिखने के बाद इस नंबर का प्रयोग बंद कर दिया गया था। अब ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का निजी नंबर लीक होना बड़ी सूरक्षा चूक मानी जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि यह किसी की सोशल मीडिया पर शरारत हो सकती है। एक वीडियो भी ऑनलाइन प्रकाशित है। जिसमें सुनक के जवाबी फोन संदेश आने से पहले फोन बजता दिख रहा है। यह भी पढ़ें-Weather Update Today: उत्तर भारत में शुष्क रहेगा मौसम, तटीय इलाकों में तूफान की चेतावनी; IMD का ताजा अपडेट शरारत करने वालों को शायद पता था कि पीएम को नया नंबर मिल गया है। लेकिन पुराना भी अब तक चालू है। जिसके बाद वीडियो डाला गया। जिसमें पीएम का नंबर डायल किया जा रहा है। लेकिन ये नंबर कैसे लीक हुआ, इसको लेकर डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। एक सांसद की ओर से कहा गया है कि यह काफी असुविधाजनक है।

पीएम ने कोविड में किए थे कई फोन चेंज

हो सकता है कि यह लीक न हो। क्योंकि उनको ऐसा नहीं लगता है। पीएम के हजारों सहकर्मियों और दोस्तों के पास यह नंबर हो सकता है। पिछले महीने सुनक का बयान भी सामने आया था। जिसमें कहा था कि कुछ वाट्सएप मैसेजेज को कोविड जांच के लिए नहीं सौंपा जा सकता है। ये जांच सरकार की महामारी से निपटने को हो रही है। पीएम ने कहा था कि उन्होंने कई फोन कोविड में चेंज किए। किसी का बैकअप भी नहीं लिया था।


Topics:

---विज्ञापन---