---विज्ञापन---

घर में घुसकर एनकाउंटर; बाथरूम में खुद को शूट करने वाला था शातिर आरोपी, पहुंच गई पुलिस

School Attack Accused Encounter in Bathroom: एक शातिर आरोपी ने एक प्ले स्कूल पर हमले की साजिश रची। उसने हमले से पहले एक लिस्ट भी बनाई थी, जिसमें उन लोगों के नाम थे, जिनकी उसे हत्या करनी थी। हालांकि पुलिस ने ये साजिश नाकाम कर दी। अब शातिर को पुलिस ने उसके घर में ही […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 5, 2023 16:25
Share :
Police Encounter, Encounter in England, England News, Crime News, World News

School Attack Accused Encounter in Bathroom: एक शातिर आरोपी ने एक प्ले स्कूल पर हमले की साजिश रची। उसने हमले से पहले एक लिस्ट भी बनाई थी, जिसमें उन लोगों के नाम थे, जिनकी उसे हत्या करनी थी। हालांकि पुलिस ने ये साजिश नाकाम कर दी। अब शातिर को पुलिस ने उसके घर में ही एनकाउंटर करके गिरफ्तार किया है। तलाशी में आरोपी के घर से भारी मात्रा में हथियार, बम और बारूद बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने अब इस एनकाउंटर की तस्वीरें जारी हैं।

कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराया

न्यूज साइट द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला इंग्लैंड के ब्रिस्टल क्राउन इलाके का है। यहां 32 वर्षीय रीड विस्चुसेन को कोलंबिन और डनब्लेन नरसंहार के लिए योजना बनाने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। पुलिस ने अब कोर्ट में आरोपी के काबू करने के लिए किए गए एनकाउंटर के बारे में ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट को बताया है।

---विज्ञापन---

ये थी आरोपी की प्लानिंग

पुलिस की ओर से कोर्ट जूरी को दिखाए गए एक फुटेज के जरिए बताया है कि उन्होंने आरोपी को कैसे गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जब वे आरोपी के घर में दाखिल हुए तो वह बाथरूम में था। सामने आया है कि आरोपी खुद को गोली मारने की कोशिश कर रहा था। जैसे हुए किसी के घर में घुसने की आशंका हुई, वैसे ही वह हाथ में बंदूक लेकर सीढ़ियों से नीचे आने लगा। इसी दौरान पुलिस और आरोपी के बीछ गोलीबारी शुरू हो गई। मौके पर तीन राउंड फायरिंग हुई।

---विज्ञापन---

बना रखी थी हत्या की लिस्ट

पुलिस ने कोर्ट जूरी को बताया कि बाद में उन्हें पता चला, आरोपी ने अपने पूर्व सहपाठियों, शिक्षकों और पुलिस कर्मचारियों की एक हत्या की सूची तैयार की थी, जिन्हें वह निशाना बनाना चाहता था। पुलिस ने पिछले साल 28 नवंबर को विक सेंट लॉरेंस, समरसेट में उनके घर की खुफिया जानकारी हासिल की।

एनकाउंटर में आरोपी को लगी गंभीर चोटें

आरोपी ने हमले को वीभत्स बनाने के लिए भारी संख्या में हथियार खरीदे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान आरोपी को चोटें भी आई हैं। इसके कारण उसे करीब 4 महीने तक अस्पताल में भर्ती रखा गया था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट को ये भी बताया कि हमले में उनकी जान भी खतरे में आ गई थी।

दुन्या की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 05, 2023 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें