TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

शांति नहीं, ‘Piece’ है बोर्ड ऑफ Peace? एलन मस्क ने ट्रंप का उड़ाया मजाक

Elon Musk Mocks Trump: एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘Board of Peace’ पहल पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए शांति (Peace) और टुकड़े (Piece) को लेकर टिप्पणी की. उनका ये बयान अब अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है.

Credit: Social Media

दुनिया के मशहूर उद्योगपति और टेस्ला-स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका निशाना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी प्रस्तावित पहल ‘Board of Peace’ रही. मस्क ने इस नाम को लेकर ऐसा तंज कसा कि वह सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया. दावोस के विश्व आर्थिक मंच (WEF) पर एलन मस्क ने कहा कि जब उन्होंने ‘Board of Peace’ के बारे में सुना, तो उन्हें पहले लगा कि ये Peace (शांति) नहीं बल्कि Piece (टुकड़ा) हो सकता है. मस्क ने तंज कसते हुए कहा कि शायद इसका मतलब किसी देश का हिस्सा या जमीन का टुकड़ा देने से हो. उनके इस बयान पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े.

ये भी पढ़ें: WHO से अलग हुआ अमेरिका, ट्रंप सरकार को चुकाने होंगे 2600 करोड़, जानें दुनिया पर क्या पड़ेगा असर?

---विज्ञापन---

क्या है ट्रंप का Board of Peace?

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ‘Board of Peace’ का जिक्र करते हुए कहा था कि इसका उद्देश्य दुनिया में चल रहे युद्धों और टकरावों को कम करना है, खासतौर पर युद्ध प्रभावित इलाकों में शांति स्थापित करने और संघर्षों की निगरानी करना है. ट्रंप इसे एक अंतरराष्ट्रीय शांति पहल के रूप में पेश कर रहे हैं. हाल ही में ट्रंप ने ग्रीनलैंड खरीदने और वेनेजुएला पर दावा करने जैसी बातें की थीं, जिसे लेकर एलन मस्क ने चुटकी ली. एलन मस्क ने ये बयान दावोस में ही 'बोर्ड ऑफ पीस' का चार्टर साइन करने के कुछ घंटों बाद दिया, जिसे गाजा सीजफायर और पुनर्निर्माण की निगरानी के लिए शुरू किया गया है. अब तक इसमें 21 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया है और इसे ग्लोबल पीस के तौर पर पेश किया जा रहा है.

---विज्ञापन---

ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं मस्क

हालांकि एलन मस्क की टिप्पणी को कई लोग हल्के-फुल्के मजाक के रूप में देख रहे हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसे ट्रंप की नीतियों पर कटाक्ष मान रहे हैं. मस्क पहले भी कई बार अमेरिकी सरकार, नीतियों और नेताओं पर अपनी राय खुलकर रखते रहे हैं. एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते पहले भी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. कभी दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए, तो कभी मतभेद भी सामने आए. ऐसे में मस्क का ये बयान दोनों के रिश्तों को लेकर भी सवाल खड़े करता है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के आगे नतमस्तक मुस्लिम वर्ल्ड! UAE-कतर, तुर्की समेत ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में कई देश शामिल; यूरोप ने बनाई दूरी


Topics:

---विज्ञापन---