---विज्ञापन---

Elon Musk की दो बार पत्नी रहीं Talulah Riley ने की तीसरी सगाई, जानें कौन है वो खुशनसीब?

Elon Musk: एक्स (X) सोशल प्लेटफार्म के मालिक एलन मस्क की दो बार पत्नी रहीं 37 साल की तलुलाह रिले तीसरी बार शादी करने जा रही हैं। तलुलाह ने स्टार थॉमस ब्रॉडी सैंगस्टर के साथ सगाई कर ली है। इसका ऐलान तलुलाह ने खुद किया है। उन्होंने एक सैंगस्टर के साथ की एक सेल्फी को […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 28, 2023 16:44
Share :
Elon Musk, Talulah Riley, Thomas Brodie Sangster, Twitter
Elon Musk

Elon Musk: एक्स (X) सोशल प्लेटफार्म के मालिक एलन मस्क की दो बार पत्नी रहीं 37 साल की तलुलाह रिले तीसरी बार शादी करने जा रही हैं। तलुलाह ने स्टार थॉमस ब्रॉडी सैंगस्टर के साथ सगाई कर ली है। इसका ऐलान तलुलाह ने खुद किया है। उन्होंने एक सैंगस्टर के साथ की एक सेल्फी को पोस्ट करते हुए लिखा कि दो साल की डेटिंग के बाद, थॉमस ब्रॉडी सैंगस्टर के साथ सगाई हो गई है।

एलन मस्क ने दोनों को बधाई दी है। उन्होंने बधाई देने के लिए खुद की सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बधाई के साथ दिल की इमोजी बनाई है।

Elon Musk, Talulah Riley, Thomas Brodie Sangster, Twitter

2010 में तालुलाह ने एलन मस्क के साथ की थी शादी

तालुलाह और एलन मस्क की मुलाकात 2008 में लंदन के नाइट क्लब व्हिस्की मिस्ट में हुई थी। मस्क ने रॉकेट के बारे में बात करके उन्हें लुभाया था। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। 2010 में दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन यह रिश्ता सिर्फ दो साल चला और तलाक हो गया। इसके बाद 2013 में फिर तालुलाह ने मस्क से शादी की ओर 2016 में फिर से अलग हो गए।

तालुलाह की उंगली पर चमकदार हीरे की अंगूठी

थॉमस और तालुलाह मैनर हाउस में रहते हैं। दोनों ने बुधवार को लंदन एक साथ रात बिताई। इस दौरान तालुलाह की उंगली पर चमकदार हीरे की अंगूठी के साथ देखा गया। उन्हें अपने कॉकर स्पैनियल के साथ हाथ में हाथ डाले सेलिब्रिटी अड्डा चिल्टर्न फायरहाउस से बाहर निकलते देखा गया। अभिनेत्री पूरी तरह से काले रंग की पोशाक में सहजता से आकर्षक लग रही थी, जबकि थॉमस ने रेशम की शर्ट और क्रीम कलर की पतलून पहन रखी थी।

यह भी पढ़ें: जुर्म की इंतेहा: 12 साल की बेटी को बाप ने 9 लाख में बेचा, रात भर जिस्म नोचता रहा ग्राहक

First published on: Jul 28, 2023 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें