---विज्ञापन---

एलन मस्क का बड़ा ऐलान, Tweet कर कहा- ऐसा हुआ तो जल्द छोड़ दूंगा Twitter के CEO का पद

Elon Musk Will Resign: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर रहा है कि वे जल्द ही ट्विटर के CEO का पद छोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है। बुधवार सुबह एलन मस्क ने एक ट्वीट किया। उन्होंने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 23, 2022 12:34
Share :
Twitter, Elon Musk, Blue tick subscription, gadget news,
Elon Musk Will Resign: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर रहा है कि वे जल्द ही ट्विटर के CEO का पद छोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है।

बुधवार सुबह एलन मस्क ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि जैसे ही मुझे कोई ऐसा ‘मूर्ख’ मिलेगा जो इस पद के लायक लगेगा तो मैं ट्विटर के CEO पोस्ट से इस्तीफा दे दूंगा और उसके बाद मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा।

---विज्ञापन---

मस्क ने पोल कर पूछा था सवाल

बता दें कि एलन मस्क ने सोमवार को ट्विटर पर एक पोल के जरिए यूजर्स से सवाल पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के CEO का पद छोड़ देना चाहिए? मस्क ने यूजर्स से हां और न में जवाब मांगा था। मंगलवार सुबह पोल का नतीजा सामने आया था।

और पढ़िए –एक और विवाद में फंसे इमरान खान, सोशल मीडिया पर महिला के साथ अंतरंग बातचीत का ऑडियो लीक

नतीजे के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स चाहते हैं कि मस्क ट्विटर चीफ के पद से हट जाएं। लगभग 57.5 प्रतिशत ट्विटर यूजर्स ने मस्क के पद छोड़ने के पक्ष में मतदान किया, जबकि 42.5 प्रतिशत अभी भी चाहते हैं कि वह कंपनी का नेतृत्व करें।

पोल के नतीजों के बाद खड़ा हुआ था सवाल

बता दें कि 1.7 करोड़ से अधिक ट्विटर यूजर्स ने पोल का जवाब दिया। अब, सवाल यह है – क्या मस्क वास्तव में कंपनी के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देंगे, या पोल सिर्फ एक और पब्लिसिटी स्टंट था।

मस्क वर्तमान में बोर्ड के एकमात्र सदस्य के रूप में सेवा दे रहे हैं और उनके नेतृत्व में ट्विटर पर सभी टीमों की बारीकी से निगरानी भी कर रहे हैं। अरबपति ने अक्टूबर में ट्विटर बॉस का पदभार संभालते ही अधिकांश शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था, जिनमें पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी प्रमुख विजय गड्डे और कई अन्य शामिल थे।

और पढ़िएमंदी की ओर बढ़ रहा चीन! सर्वे में खुलासा- कारोबारियों का उठ रहा भरोसा, व्यापारिक विश्वास सबसे निचले स्तर पर

ट्विटर के नए सीईओ की तलाश जारी

बता दें कि पराग अग्रवाल को सीईओ के पद से हटाने के तुरंत बाद मस्क ने कहा कि वह ट्विटर के अस्थायी सीईओ के रूप में तब तक काम करेंगे जब तक कि उन्हें कोई प्रतिस्थापन नहीं मिल जाता। बाद में मस्क ने कहा कि वह ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश कर रहे हैं। अब पोल के नतीजे के बाद माना जा रहा है कि मस्क ट्विटर के सीईओ का पद संभालने के लिए अपने किसी करीबी को पाते ही ट्विटर प्रमुख के पद से हट जाएंगे।

मस्क ने इस साल अक्टूबर में महीनों के मूल्यांकन के बाद ट्विटर का अधिग्रहण किया और तब से कंपनी में बहुत कुछ बदल गया है। अरबपति ने दुनिया भर के कर्मचारियों के लिए कई बदलाव किए हैं। मस्क के कार्यभार संभालने के बाद से ट्विटर से करीब 5000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 21, 2022 08:30 AM
संबंधित खबरें