---विज्ञापन---

दुनिया

General Election Result में सत्ताधारी पार्टी की हार, देश की सत्ता बदलने पर क्या बोले ट्रंप?

German Election Result : जर्मनी के आम चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज की पार्टी ने जीत दर्ज की, जबकि अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AFD) दूसरे स्थान पर रही। डोनाल्ड ट्रंप ने नतीजों पर खुशी जताई और इसे जर्मनी व अमेरिका के लिए "बड़ा दिन" बताया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 24, 2025 09:30
German Election Result Donald Trump

German Election Result Donald Trump : जर्मनी के आम चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जर्मनी के राष्ट्रीय चुनाव में जीत हासिल की है। अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) ने रिकॉर्ड बढ़त हासिल की और दूसरे स्थान पर रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नतीजों पर खुशी जताई और कहा है कि जर्मनी के लोगों ने सामान्य ज्ञान की कमी वाली नीतियों को खारिज कर दिया है, खासकर ऊर्जा और इमिग्रेशन के मुद्दे पर। इसे जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए “बड़ा दिन” बताते हुए भविष्य में और जीत की भविष्यवाणी की।

नव-नाजीवाद से प्रभावित मानी जाने वाली और एलन मस्क व जेडी वेंस द्वारा समर्थन मिलने के बाद AfD – Alternative for Germany (अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी) ने भी अप्रत्याशित सफलता हासिल की है और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अब तक सत्तासीन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की पार्टी SPD की बुरी हार हुई है और भले ही अभी वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है, लेकिन स्कोल्ज ने हार मान ली है।

---विज्ञापन---

जर्मनी चुनाव में किसे मिले सबसे अधिक वोट?

सबसे ज्यादा वोट CDU और CSU जैसी दक्षिणपंथी पार्टियों को मिले हैं, लेकिन वे बहुमत से दूर हैं। उनके नेता फ्रेडरिक मर्ज को बहुमत जुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि कोई भी दल अमेरिकी समर्थन वाली AFD से फिलहाल किसी तरह का राजनीतिक समर्थन नहीं लेना चाहता।

कमजोर रहा FDP, LEFT और Greens का प्रदर्शन

वामपंथी और उदारवादी पार्टियों जैसे FDP, LEFT और Greens का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा है, जो जर्मन समाज में दक्षिणपंथ और रूढ़िवाद के बढ़ते असर की पहचान है। AFD से भले ही अभी स्थापित राजनीतिक दल दूरी बना रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में AFD और मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें : Samay Raina पर फिर भड़के लोग, रेयर डिजीज से पीड़ित बच्चे का बनाया मजाक

यूरोप में टीम ट्रंप दक्षिणपंथ और इमिग्रेशन विरोध का समर्थन कर रही है और जर्मनी का चुनाव उनका पहला प्रयोग है। पहले ही चुनाव में टीम ट्रंप की जीत से डोनाल्ड ट्रंप गदगद हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की तरह ही जर्मनी के लोग भी कई वर्षों से चले आ रहे गैर-सामान्य ज्ञान वाले एजेंडे से थक चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 24, 2025 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें