---विज्ञापन---

सात अजूबों में से ‘एक’ को बम से उड़ाने की धमकी, पर्यटकों को निकाला गया बाहर

Eiffel Tower Bomb threat: सात अजूबों में से एक सेंट्रल पेरिस के एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद टॉवर को खाली कराने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। अब तक तीन फ्लोर खाली करा लिए गए हैं। टॉवर के बाहर पुलिस का कड़ी पहरा है। इसे […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 12, 2023 19:57
Share :
Eiffel Tower Bomb threat, Paris, 7 Wonders of the World
Eiffel Tower

Eiffel Tower Bomb threat: सात अजूबों में से एक सेंट्रल पेरिस के एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद टॉवर को खाली कराने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। अब तक तीन फ्लोर खाली करा लिए गए हैं। टॉवर के बाहर पुलिस का कड़ी पहरा है। इसे शनिवार को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच करने में जुटा है। आसपास भी बम की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आसपास बैरिकेडिंग कर दी है। आम लोगों को हिदायत दी गई है कि एफिल टॉवर से दूर रहें।

तीनों फ्लोर को खाली कराया गया

एफिल टॉवर फ्रांस का सबसे प्राचीन टॉवर है। पिछले साल 6.2 मिलियन पर्यटकों ने इसका दीदार किया था। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर डेढ़ बजे टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पर्यटकों से भरे तीन फ्लोर और स्मारक के आसपास से लोगों को हटा दिया गया है।

---विज्ञापन---
Eiffel Tower Bomb threat, Paris, 7 Wonders of the World

Eiffel Tower

बम निरोधी दस्ता कर रहा जांच

साइट चलाने वाली संस्था SETE ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है।

Eiffel Tower Bomb threat, Paris, 7 Wonders of the World

Eiffel Tower

1987 में शुरू हुआ था एफिल टॉवर का निर्माण

एफिल टॉवर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ। 1889 के विश्व मेले के दौरान दो मिलियन पर्यटक पहुंचे थे। इसमें 7,300 टन लोहा लगा है। लिफ्टों, दुकानों और एंटीना के जुड़ने से कुल वजन लगभग 10,100 टन हो गया है।

---विज्ञापन---

ये हैं दुनिया के सात अजूबे

  • ताजमहल (भारत)
  • चीचेन इट्ज़ा (मेक्सिको)
  • क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा (ब्राजील)
  • कोलोसियम (इटली)
  • चीन की विशाल दीवार (चीन)
  • माचू पिच्चू (पेरू)
  • पेत्रा (जॉर्डन)

यह भी पढ़ें: मणिपुर की 2 घटनाएं, जिन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे राहुल गांधी, वायनाड की जनता को सुनाया दर्दभरा किस्सा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 12, 2023 07:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें