TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Earthquake: ताइवान में 24 घंटे में तीन बड़े भूकंप, इन वीडियो में देखें तबाही का मंजर

ताइवान: ताइवान में 24 घंटे में तीन बड़े भूकंप आए हैं। जिससे यहां जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 6.4 से 7.2 तीव्रता से आए हैं। भूकंप से ताइवान में हुए ताबही के मंजर की देखें कुछ वीडियो। पहली वीडियो एक मोटरसाइकिल पर लगे कैमरे से ली गई है। जिसमें […]

earthquake
ताइवान: ताइवान में 24 घंटे में तीन बड़े भूकंप आए हैं। जिससे यहां जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 6.4 से 7.2 तीव्रता से आए हैं। भूकंप से ताइवान में हुए ताबही के मंजर की देखें कुछ वीडियो। पहली वीडियो एक मोटरसाइकिल पर लगे कैमरे से ली गई है। जिसमें भूकंप आने के बाद किस तरह वह दाएं-बाएं हिल रही है।   अभी पढ़ें विदाई कार्यक्रम में भीड़ होने प्रवेश रोका जाएगा, भीड़ नियंत्रित रहे इसलिए जगह-जगह लगाई गई स्क्रीन    दूसरी वीडियो में भूकंप आने पर ताइवान की मेट्रो रेल की अपने आप तेजी से हिलने लगी।   इस वीडियो में ताइवान के निर्माणधीन साइट पर लगे अस्थायी ढांचे तेजी के साथ हिलते हुए दिखे रहें हैं।     कई वीडियो सामने आई जिनमें स्वीमिंग पूल व एकत्रित पानी हिलता हुआ दिख रहा है।   एक वीडियो में ताइवान के hualien में पुल टूटा हुआ दिख रहा है। अभी पढ़ें एक थी रानी! दोपहर बाद दी जाएगी क्वीन एलिज़ाबेथ II को अंतिम विदाई     अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें  


Topics:

---विज्ञापन---