Myanmar Thailand Bangkok Video: 28 मार्च 2025 की दोपहर को म्यांमार, बैंकॉक और थाईलैंड की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई। कहीं 7.7 तीव्रता का तो कहीं 8.2 तीव्रता का आया था भूकंप। बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं। सड़कों पर दरारें आ गई, लोग अपने घर से बाहर निकल आए। सैकड़ों की जान चली गई और न जाने कितने लापता हैं। यातायात ठप हो गया, फ्लाइट कैंसिल हो गईं और हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी। कुछ ऐसा था म्यांमार, बैंकॉक और थाईलैंड का हाल। सोशल मीडिया पर भूकंप की कई डरावनी वीडियो और तस्वीरें आ रही हैं जिन्हें देख हर किसी का दिल दहल उठेगा। जिन लोगों ने भूकंप के इस भयानक मंजर को अपनी आंखों से देखा उन्होंने भी अपनी आपबीती सुनाई।
रविंदर जैन ने सुनाई भूकंप की कहानी
म्यांमार में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिक रविंदर जैन ने भूकंप का आंखों देखा हाल बताया। उन्होंने बताया कि वो चौथी मंजिल पर थे और बिल्डिंग जोर-जोर से हिलने लगी। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग नीचे की ओर भागने लगे और उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Video: बैंकॉक के बाद म्यांमार में भूकंप से तबाही, देखें दिल दहला देने वाले वीडियो
बरसे लोगों पर पत्थर
भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, लोग घर से बाहर निकल आए। BBC की रिपोर्ट के अनुसार बैंकॉक में रहने वाली सिरिन्या नकुता नाम की महिला ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ घर में थी तभी भूकंप के तेज झटके आए। वो अपने बच्चों के साथ सीढ़ियों से नीचे भागी इस दौरान उनके सिर पर पत्थर आकर लगे।
टॉवर ब्लॉक गिरे
थाईलैंड में रहने वाले डिप्टी पुलिस चीफ वोरापत सुख़ताई ने बताया कि भूकंप के तेज झटके से एक टॉवर ब्लॉक गिर गया। उससे लोगों में दहशत फैल गई और चीख पूकार मच गई।
सभी रोने लगे और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
एयरपोर्ट पर गिरे लोग हिलने लगी मेट्रो
भूकंप के झटकों का अंदाजा तो आपको तबाही का मंजर देख कर हो ही गया होगा। कैसे इमारतें रेत के ढेर की तरह बिखर गईं। स्टेशन पर खड़ी मेट्रो ऐसे हिल रही थी जैसे किसी छोटे खिलौने को हिलाया जा रहा हो।
वहीं एयरपोर्ट पर भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं तो लोग वहीं बैठे अपनी जान बचाने की कोशिश करते दिखाई दिए।
हालत ऐसी थी कि कोई खड़ा ही नहीं हो पा रहा था क्योंकि धरती बहुत तेजी से हिल रही थी और लोग गिर जा रहे थे।
सामने बनी इमारत गिर न जाए इस डर से लोग रेंगते हुए वहां से पीछे हटने की कोशिश करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: म्यांमार के बाद फिर दो देशों में आया भूकंप, लोगों में दहशत, जानें कितनी रही तीव्रता?