TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

म्यांमार के बाद फिर दो देशों में आया भूकंप, लोगों में दहशत, जानें कितनी रही तीव्रता?

म्यांमार, थाईलैंड और बैंकॉक के बाद अब अफगानिस्तान और मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन झटकों से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। आइए जानते हैं कि भूकंप की तीव्रता कितनी रही और क्या हैं वहां के हालात?

earthquake in afghanistan manipur
बीते दिन यानी 28 मार्च को म्यांमार, थाईलैंड और बैंकॉक में भूकंप से ऐसी तबाही मची की कई लोगों की जान चली गई। बहुत से लोग लापता हो गए। इसी बीच फिर से दो देशों अफगानिस्तान और मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन झटकों से वहां के लोगों में दहशत है, क्योंकि सभी के जेहन में कुछ घंटों पहले वाला मंजर खौफ पैदा कर रहा है।

कितनी रही तीव्रता

म्यांमार से लेकर थाईलैंड और बैंकॉक तक में 28 मार्च को भूकंप से भयानक मजर देखने को मिला। अभी वहां पर लगातार भूकंप के झटके आ ही रहे हैं कि अफगानिस्तान और मणिपुर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जान लें कि अफगानिस्तान में 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया तो मणिपुर में 3.7 मापी गई तीव्रता। यह भी पढ़ें: Video: बैंकॉक के बाद म्यांमार में भूकंप से तबाही, देखें दिल दहला देने वाले वीडियो

कहां कहा भूकंप का केंद्र

अब ये जान लेते हैं कि अफगानिस्तान और मणिपुर में आए भूकंप का केंद्र कहां था। दरअसल अफगानिस्तान में 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्ता में ही जमीन से 180 किलोमीटर नीचे था। वहीं मणिपुर में आए 3.7 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र मणिपुर के चंदेल में जमीन से 60 किलोमीटर नीचे रहा।

कैसे हैं वहां के हालात

हालांकि अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके तेज थे लेकिन अभी तक वहां के मौजूदा हालातों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं आई है। लोगों में दहशत का माहौल जरूर है, इसके पीछे की वजह एक दिन पहले अन्य तीन देशों में आए भयानक भूकंप के झटके भी हैं। वहीं मणिपुर में भी भूकंप आया लेकिन उससे कोई जान माल की हानि नहीं हुई है, जो एक अच्छी बात है। यह भी पढ़ें: म्यांमार फिर भूकंप के झटकों से कांपा, देररात आया 4.2 की तीव्रता वाला Earthquake


Topics:

---विज्ञापन---