Earthquake News: भूकंप के भयंकर झटकों से अलास्का और कनाडा बॉर्डर पर धरती हिल गई. भूकंप कनाडा के युकोन और अलास्का के याकुटाट में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई. हालांकि भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ. न ही सुनामी आने की चेतावनी जारी हुई है, लेकिन भूकंप के बाद लोगों ने करीब 20 ऑफ्टरशॉक महसूस किए, जिससे लोगों में दहशत फैली हुई है.
भयंकर भूकंप के डरावने वीडियो देखें, फिलीपींस में रैंप वॉक करती मॉडल गिरीं, जान बचाने को भागे लोग
---विज्ञापन---
बॉर्डर पर बसे हैं 2 शहर
AP की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने भूकंप की पुष्टि की. भूकंप का केंद्र अलास्का के जूनो से लगभग 230 मील (370 किलोमीटर) दूर उत्तर-पश्चिम में और युकोन के व्हाइटहॉर्स से 155 मील (250 किलोमीटर) दूर पश्चिम में आया. भूकंप अलास्का के ही याकुटाट से करीब 56 मील (91 किलोमीटर) दूर था, जहां करीब 662 लोग रहते हैं. धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई से भूकंपीय तरंगें निकलीं.
---विज्ञापन---
हर साल आते हैं भूकंप
नासा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा-अलास्का बॉर्डर पर हर साल औसतन 7 से 7.9 तीव्रता के करीब 18 बड़े भूकंप आते हैं, वहीं साल में एक बार 8 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप भी इस इलाके में आता है. भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक कनाडाई समुदाय का हैन्स जंक्शन है, जो केंद्र से कीरब 80 मील (130 किलोमीटर) दूर है. युकोन सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, यहां की जनसंख्या 1018 है, जो समुद्र के किनारे बसी है.
हिंद महासागर में आया भूकंप खतरनाक क्यों? रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता, NCS ने बताई वजह
गिरकर टूट गईं चीजें
कनाडा के भूकंप वैज्ञानिक एलिसन बर्ड कहते हैं कि भूकंप से सबसे ज्यादा युकोन का पहाड़ी हिस्सा प्रभावित हुआ है, लेकिन वह बहुत कम लोग रहते हैं. इस इलाके के लोगों ने अलमारियां गिरने और दीवारों से गिरकर चीजें टूटने की शिकायत की है. व्हाइटहॉर्स में, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस सार्जेंट कैलिस्टा मैकलियोड ने बताया कि कंट्रोल रूम में 2 बार भूकंप आने की खबर देने के लिए फोन आया और पुलिस मौके पर गई थी.