TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Earthquake in Alaska: भूकंप से हिली अलास्का की धरती, 7.3 रही तीव्रता, सुनामी का अलर्ट

Earthquake Latest Update: भूकंप के जोरदार झटकों से आज फिर धरती हिली। अलास्का प्रायद्वीप में शक्तिशाली भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता 7 से ज्यादा रही। इतनी ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप से सुनामी आने का खतरा पैदा हो गया है। सरकार और भूकंप सर्वेक्षण विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

अलास्का प्रायद्वीप में भूकंप के जोरदार झटकों से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं।
Earthquake in Alaska: अलास्का प्रायद्वीप में जबरदस्त भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। भूकंप अलास्का प्रायद्वीप के बीचों-बीच बने पोपोफ द्वीप पर सैंड पॉइंट के पास आया, जिसका केंद्र समुद्र के अंदर करीब 36 किलोमीटर की उथली गहराई में मिला। इतने शक्तिशाली भूकंप के चलते अलास्का के भूकंप वैज्ञानिकों ने सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी। साथ ही भूकंप के झटके लगने का अलर्ट भी दिया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS), अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने अलास्का में भूकंप आने की पुष्टि की।  

विनाशकारी साबित हो सकती है सुनामी

भूकंप भारतीय समयानुसार आधी रात के बाद करीब 2 बजकर 7 मिनट पर और अलास्का के समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे आया। मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अनुसार, 7 से 8 के बीच की तीव्रता वाले भूकंप विनाशकारी और तबाही मचाने वाले साबित होते हैं। इसलिए तटीय अलास्का के कुछ इलाकों में सुनामी आने की चेतावनी जारी हुई है। हालांकि एक घंटे बाद लोगों चेतावनी को अलर्ट में बदलकर लोगों को सतर्क रहने और सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है, लेकिन फिर भी अलास्का के मौसम विज्ञानी और अमेरिका के भूकंप विज्ञानी संभावित खतरे का अनुमान लगाने का प्रयास कर रहे हैं। यह भी पढ़ें:Earthquake: भूकंप आने पर तुरंत रुक जाते हैं मेट्रो के पहिये, मगर रेलगाड़ी क्यों नहीं? ये है वजह

खतरनाक होते हैं उथली गहराई के भूकंप

अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) की रिपोर्ट के अनुसार, उथली गहराई में आने वाले भूकंप ज्यादा खतरनाक होते हैं। क्योंकि उथली गहराई में आए भूकंप की तरंगें धरती तक बहुत जल्द पहुंचती हैं, जिससे धरती ज्यादा हिलती है और सड़कों में दरारें आने, इमारतों के ढहने का खतरा बढ़ जाता है। अलास्का में सैंड प्वाइंट में जो भूकंप आया, वह प्रशांत और नॉर्थ अमेरिका प्लेटों के बीच सबडक्शन जोन इंटरफेस पर या उसके आस-पास थ्रस्ट फॉल्टिंग के कारण आया।

इस एरिया में प्लेट्स टकराने से आया भूकंप

USGS की रिपोर्ट के अनुसार, अलास्का-अलेउतियन सबडक्शन सिस्टम भूकंप के मद्देनजर सबसे ज्यादा एक्टिव सिस्टम है। इस सिस्टम में हुई गतिविधियों से आने वाले भूकंप भूस्खलन और सुनामी का कारण बनते हैं। इस सिस्टम के आस-पास 130 से ज्यादा ज्वालामुखी पॉइंट हैं। अमेरिका के 3 चौथाई ज्वालामुखी इसी एरिया में हैं। USGS के अनुसार, अलास्का में होमर से करीब 40 मील आगे दक्षिण-पश्चिम से शुरू होकर यूनिमक दर्रे तक करीब 700 मील का समुद्री क्षेत्र है। यह भी पढ़ें:सावधान! ज्वालामुखी फट सकता है भारत में, 3 देशों में भूकंप-सुनामी की चेतावनी, जानें समुद में कहां है Volcano?

इन इलाकों के लाेगों को किया गया सतर्क

सुनामी का अलर्ट तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कवर करता है, जिनमें कोडियाक भी शामिल हैं, जिनकी आबादी करीब 5200 है। इन लोगों को समुद्र से दूर जाने कहा गया है। भूकंप से सबसे पहले सैंड पॉइंट प्रभावित हुआ, जो अल्यूशियन माउंटेन रेंज में पोपोफ द्वीप पर बसा करीब 580 की आबादी वाला दूरस्थ गांव है। करीब 4100 की आबादी वाले मछली पकड़ने वाले शहर उनालास्का के लोगों को समुद्र तल से कम से कम 50 फीट ऊपर और कम से कम एक मील अंदर जाने को कहा गया है।


Topics:

---विज्ञापन---