---विज्ञापन---

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Amazon River में पड़ा सूखा, डॉल्फिन संकट में, सात दिन में 100 से ज्यादा की मौत

Drought in the world’s second largest Amazon River: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी अमेजन इस समय सूखे की कगार पर है। साथ ही इस नदी का टेंपरेचर 102 डिग्री फॉरेन्हाइट तक बढ़ गया है। जिसके चलते टेफे झील में 100 से ज्यादा डॉल्फिन की मौत हो गई। ब्राजील के मामिरौआ इंस्टीट्यूट के अनुसार, ये […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 2, 2023 12:45
Share :
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Amazon River में पड़ा सूखा, डॉल्फिन संकट में, सात दिन में 100 से ज्यादा की मौत

Drought in the world’s second largest Amazon River: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी अमेजन इस समय सूखे की कगार पर है। साथ ही इस नदी का टेंपरेचर 102 डिग्री फॉरेन्हाइट तक बढ़ गया है। जिसके चलते टेफे झील में 100 से ज्यादा डॉल्फिन की मौत हो गई। ब्राजील के मामिरौआ इंस्टीट्यूट के अनुसार, ये डॉल्फिन टेफे झील में पाई गईं। संस्थान ने सुझाव दिया कि रिकॉर्ड-उच्च झील का तापमान और अमेजन में ऐतिहासिक सूखा मौत का कारण हो सकता है।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Amazon River में पड़ा सूखा

ब्राजील के मामिरौआ इंस्टीट्यूट के अनुसार, ये डॉल्फिन टेफे झील में पाई गईं। संस्थान ने सुझाव दिया कि रिकॉर्ड-उच्च झील का तापमान और अमेजन में ऐतिहासिक सूखा मौत का कारण हो सकता है।

---विज्ञापन---

डॉल्फिन को स्थानांतरित कर बचाने की कोशिश की जा रही

संस्थान ने कहा, “इस चरम घटना का कारण निर्धारित करना अभी भी जल्दबाजी होगी, लेकिन हमारे विशेषज्ञों के अनुसार, यह निश्चित रूप से सूखे की अवधि और टेफे झील में उच्च तापमान से जुड़ा है, जिसमें कुछ बिंदु 39 डिग्री सेल्सियस यानी102 डिग्री फॉरेन्हाइट से अधिक हैं। शोधकर्ता और वैज्ञानिक जीवित डॉल्फिन को बाहरी इलाके में लैगून और तालाबों से नदी के मुख्य भाग में स्थानांतरित करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां पानी तुलनात्मक रूप से ठंडा है।

डॉल्फिन की और अधिक हो सकती हैं मौतें 

मामिरौआ इंस्टीट्यूट के एक शोधकर्ता आंद्रे कोएल्हो ने बताया कि यह क्षेत्र दूर होने के कारण ऑपरेशन आसान नहीं है। साथ ही डॉल्फिन को अन्य नदियों में स्थानांतरित करना उतना सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह सत्यापित करना महत्वपूर्ण है कि क्या वहां विषाक्त पदार्थ या वायरस मौजूद तो नहीं हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया है कि अगले कुछ हफ्तों में और भी गंभीर सूखे की आशंका है, जिससे डॉल्फिन की और अधिक मौतें हो सकती हैं। वहीं, अमेजन नदी में घातक सूखा अर्थव्यवस्था को और अधिक प्रभावित कर रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 02, 2023 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें