BBC Director General News CEO Resign: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्पीच को एडिट करने चलाने के विवाद में BBC के 2 अधिकारियों पर गाज गिर गई है. BBC के डायरेक्टर जनरल टीम डेवी और न्यूज CEO डेबोरा टर्नेस को पद से इस्तीफा देना पड़ा है. टेलीग्राफ ने मामले का खुलासा किया थाख, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चैनल ने राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा 6 जनवरी 2021 को US कैपिटल हिल पर हमले से पहले दी गई स्पीच के 2 हिस्सों को जोड़कर गलत तरीके से दिखाया गया है.
टेलीग्राफ के मेमो से सामने आया मामला
BBC पर आरोप लगा है कि चैनल ने 2 वीडियो को एडिट करके जोड़कर स्पीच को इस तरह पेश किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप कैपिटल हिल दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे थे. टेलीग्राफ द्वारा लीक किए गए एक मेमो के प्रकाशन के बाद मामला सामने आया, जिस पर राष्ट्रपति ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की और चैनल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. विवाद बढ़ने और चैनल की निष्पक्षता पर सवाल उठने पर दबाव बढ़ने के बाद दोनों अधिकारियों ने अपनी गलती मानकर जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने का ऐलान किया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: दुनिया के लिए खतरा बना रूस! अंतरिक्ष में चोरी-छिपे कर रहा ये काम, क्या अब शुरू होने वाली है ‘स्पेस वार’?
---विज्ञापन---
राष्ट्रपति ट्रंप ने की BBC की आलोचना
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर BBC की आलोचना की है. उन्होंने टेलीग्राफ को BBC की हरकत एक्सपोज करने के लिए थैंक्यू कहा और लिखा कि BBC के टॉप लेवल के अधिकारी करप्ट और बेईमान हैं. उन्होंने मेरी एक स्पीच को एडिट करके ब्रॉडकास्ट किया. ऐसा करके उन लोगों ने अमेरिकी के राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने का प्रयास किया. ब्रिटेन अमेरिका का सबसे बड़ा सहयोगी है और उस देश के चैनल से इस तरह की उम्मीद नहीं है. ऐसी घटना लोकतांत्रिक देश के खतनाक साबित हो सकती है. BBC फेक और लेफ्टिस्ट प्रोपगैंडा मशीन है.
यह भी पढ़ें: Public Charge Rules: क्या हैं अमेरिका के वो नियम? जिनके आधार पर किसी का भी वीजा हो सकता है रिजेक्ट
एडिटिड वीडियो में यह दिखाया गया
बता दें कि BBC ने अपने स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव प्रोग्राम पैनोरमा में राष्ट्रपति ट्रंप के भाषण के 2 वीडियो क्लिप एडिट करके दिखाए थे. ट्रंप ने वास्तव में कहा था कि हम कैपिटल हिल की ओर जाएंगे और वहां अपने सीनेटरों के साथ-साथ कांग्रेस सदस्यों का समर्थन भी करेंगे, लेकिन एडिट करके जो क्लिप दिखाया गया है, उसमें ट्रंप कह रहे हैं कि हम कैपिटल हिल की ओर जाएंगे, हम लड़ेंगे और मैं आपके साथ खड़ा. नर्क की तरह लड़ेंगे. ट्रंप ने अपने भाषण में शांति बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन एडिट करके वीडियो को ऐसे दिखाया गया, मानो वे लोगों को दंगा करने के लिए उकसा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: वीजा को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा नया ‘बम’, मोटे लोगों को अब अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री! पढ़ें पूरा मामला
इस्तीफे के बाद दोनों के बयान आए
इस्तीफा देते हुए टिम डेवी ने कहा कि स्पीच एडिट करने का फैसला मेरा था और गलती हुई है. इसलिए घटनाक्रम की पूरी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. BBC बहुत अच्छा काम कर रहा है और अब तक के सहयोग के लिए आभार. वहीं टर्नेस ने कहा कि हां हमसे गलती हुई है, लेकिन BBC पर पक्षपात करने के आरोप गलत हैं. पैनोरमा में डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को एडिट करके दिखाने से कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा है, इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं, इसलिए पद से इस्तीफा दे रही हूं. साल 2022 से पैनोराम प्रोग्राम को लीड कर रही थी और साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वीडियो को एडिट करके ब्रॉडकास्ट किया था.