TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पर मिला एक और देश का समर्थन, कंबोडिया बोला- ‘टैरिफ पर मिली बड़ी राहत’

Donald Trump Nobel Prize: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजराइल और पाकिस्तान के बाद एक और देश नोबेल पुरस्कार देने के लिए नामित किया है। इस देश का नाम कंबोडिया है। कंबोडिया के उप राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप की वजह से थाइलैंड के साथ हमारा युद्ध विराम संभव हो पाया।

कंबोडिया के उप राष्ट्रपति सन चंथोल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Image Credit-Social Media X)

Cambodia supports Trump for Noble: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया में एक बार फिर टैरिफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी कहा है। इस बीच कंबोडिया के उप राष्ट्रपति सन चंथोल ने कहा कि ट्रंप ने थाइलैंड के साथ हुए संघर्ष को शांत कराने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसके उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। बता दें कि पिछले सप्ताह ट्रंप ने दोनों देशों के मुखिया को तनाव खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई।

हमारा बिजनेस चौपट हो जाता-चंथोल

डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद थाइलैंड और कंबोडिया के बीच मलेशिया में एक युद्धविराम समझौता हुआ। यह सीमा विवाद पिछले एक दशक में दोनों देशों के बीच हुए विवाद में सबसे घातक रहा है। जिसमें कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है। युद्ध के दौरान दोनों देशों के 3 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

---विज्ञापन---

चंथोल ने कहा कि युद्ध विराम के बाद सीमा पर शांति बहाल हुई है और अमेरिकी टैरिफ पर भी राहत मिली है। अमेरिका ने कंबोडिया पर 49 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। जिसे बाद में घटाकर 36 प्रतिशत और अब 19 प्रतिशत किया गया है। चंथोल ने आगे कहा कि अगर यह 36 प्रतिशत भी रहती तो हमारा बिजनेस पूरी तरह चौपट हो जाता।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Donald Trump Tariffs: किस देश को देना होगा कितना टैरिफ? ऐलान के बाद नई लिस्ट आई सामने

हर महीने एक युद्ध विराम करवाया

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष समेत कई दुनिया के कई देशों के बीच युद्ध समाप्त करवाया है। ऐसे में उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। लेविट ने ये बात बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने 6 महीने के कार्यकाल के दौरान हर महीने एक युद्ध विराम या समझौता कराया है ऐसे में उनको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। लेविट ने कहा कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान, इजराइल-ईरान, सर्बिया-कोसोवो और मिस्त्र-इंडोनेशिया के बीच शांति समझौता या युद्धविराम कराया है।

ये भी पढ़ेंः Donald Trump Tariffs: टला ट्रंप का टैरिफ, भारत को मिली एक हफ्ते की मोहलत, नई तारीख आई सामने


Topics:

---विज्ञापन---