Donald Trump Conviction : अमेरिका के पूर्व राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास रच दिया है। वह अमेरिकी इतिहास में किसी अपराध में दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या वह जेल की सजा काटेंगे? ट्रंप के खिलाफ हश मनी ट्रायल केस में 30 मई को फैसला सामने आया था जिसमें उन्हें दोषी करार दिया गया। उन पर एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को की गई 1.30 लाख डॉलर की पेमेंट से जुड़े रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने का आरोप था।
स्टॉर्मी डेनियल्स ने मामले के ट्रायल के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ साल 2006 में एक सेक्सुअल एनकाउंटर को लेकर गवाही दी थी। वहीं, ट्रंप के फिक्सर माइकल कोहेन ने गवाही में कहा था कि उसने 2016 के चुनाव से पहले डेनियल्स को पेमेंट की व्यवस्था की थी। मामले में ज्यूरी ने ट्रंप को सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया है। इस रिपोर्ट में जानिए कि 34 अपराधों में दोषी ठहराए गए डोनाल्ड ट्रंप को अधिकतम कितने साल सजा काटनी पड़ सकती है। पढ़िए वकीलों का इसे लेकर क्या कहना है।
11 जुलाई को अदालत सुनाएगी ट्रंप को सजा
द लिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजिलिस के ट्रायल अटॉर्नी ट्रे लोवेल का कहना है कि ट्रंप को 11 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। ऐसी कई परिस्थितियां बन सकती हैं जिनका सामना ट्रंप को करना पड़ सकता है। हालांकि, इस बात की उम्मीद कम ही है कि ट्रंप लंबे समय तक सलाखों के पीछे रहेंगे। उन पर लगे हर अपराध में अधिकतम 4 साल और न्यूनतम जीरो साल की सजा का प्रावधान है। डोनाल्ड ट्रंप के हक में एक बात यह जाती है कि इससे पहले वह किसी और मामले में दोषी नहीं ठहराए गए हैं।