Donald Trump Statement on Gaza: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की गद्दी पर बैठने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप कई वजहों से चर्चा में हैं। अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी से लेकर कनाडा सरीखे कई देशों को वॉर्निंग देने में ट्रंप कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप का कहना है कि जॉर्डन और मिस्त्र को मिलकर गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेना चाहिए, जिससे वहां शांति स्थापित की जा सके।
ट्रंप ने किन दो देशों से की बात?
शनिवार को मीडिया के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितीय और मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फताह अल सिसी से फोन पर बात की है। मैं चाहता हूं कि दोनों देश गाजा से आने वाले शर्णार्थियों को अपने देश में शरण दें। मैं कई अरब देशों से भी इस बारे में बात कर रहा हूं। गाजा के लोगों को दूसरे देशों में बसाकर गाजा पट्टी को खाली करवा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की दगाबाजी का किस्सा! 2 बार गणतंत्र दिवस पर आए मुख्य अतिथि; 6 महीने बाद छेड़ दिया युद्ध
ट्रंप का क्या है प्लान?
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि 15 महीनों की जंग के बाद गाजा पट्टी में बुरी तरह से अशांति फैल गई है। ऐसे में यहां शांति स्थापित करने के लिए गाजा पट्टी को नए सिरे से विकसित किया जाना चाहिए। गाजा में 10-15 लाख लोग रहते हैं। उन्हें अन्य देशों में बसाने पर बात चल रही है। जॉर्डन ने फिलिस्तीन से आने वाले शर्णार्थियों को देश में शरण दी है। मैं चाहता हूं कि वो गाजा के लोगों को भी शरण दें। यह शरण कुछ समय के लिए या लंबे समय के लिए हो सकती है।
गाजा के लोगों के लिए बनेगा घर
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा पट्टी को लेकर कई बार लड़ाईयां छिड़ चुकी हैं। अब यह जगह मलबे में तब्दील हो गई है। सबकुछ तबाह हो गया है। लोग मारे जा रहे हैं। मैंने कई अरब देशों से इस बारे में बात की है। हम गाजा के लोगों के लिए घर बनाएंगे। जहां वो शांति से एक नए जीवन की शुरुआत कर सकेंगे।
शपथ समारोह में किया था जिक्र
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने गाजा पर बयान दिया है। 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी उन्होंने कहा था कि गाजा समुद्र किनारे स्थित एक असाधारण जगह है। वहां का मौसम काफी अच्छा रहता है। इसलिए गाजा का अलग तरीके से पुनर्निमाण करवाना चाहिए। बता दें कि 19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच सीजफायर लागू हुआ था।
यह भी पढ़ें- हमास के चंगुल से रिहा हुईं इजराइल की 4 महिला सैनिक, बॉर्डर के पास से किया गया था अगवा