US Strike On Venezuela: वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयानुसार शनिवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अभी फिलहाल वेनेजुएला को अमेरिका संभालेगा और देश में शांति स्थापित करने की दिशा में काम करेगा. अमेरिका का नियंत्रण तब तक रहेगा जब तक वेनेजुएला में सुरक्षित सत्ता हस्तांतरण न हो जाए. साथ ही ट्रंप ने काराकास के हेविली फोर्टिफाइड मिलिट्री किले में निकोलस मादुरो को पकड़ने वाले ऑपरेशन को 'द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे शानदार हमला' करार दिया.
दुनिया का कोई देश नहीं कर सकता ये काम
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'दुनिया का कोई देश ये नहीं कर सकता, हमने कुछ ही घंटों में वेनेजुएला की पूरी मिलिट्री को पंगु बना दिया. इस ऑपरेशन में न एक अमेरिकी सैनिक मरा गया और ना ही किसी उपकरण को नुकसान पहुंचा. इस कार्रवाई में दर्जनों हेलीकॉप्टर, प्लेन और हजारों जवान लगे थे.' ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिका दूसरा और बड़ा हमला करने को तैयार है, लेकिन पहले ऑपरेशन की इतनी सफलता से शायद जरूरत न पड़े. उन्होंने मादुरो पर अमेरिका के खिलाफ हिंसा, आतंक और तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि यूएस कोर्ट्स के पास कई पक्के सबूत हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज? राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद संभाल सकती हैं वेनेजुएला की कमान
---विज्ञापन---
'समाज के लिए खतरा था मादुरो'
ट्रंप ने जोर देकर कहा कि मादुरो ने क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाला, विदेशी दुश्मनों को जगह दी और आक्रामक हथियार जमा किए. जिनमें से कुछ हथियार रातोंरात अमेरिकी फोर्सेस पर इस्तेमाल हुए. मादुरो एक ऐसा तानाशाह था जो समाज के लिए खतरा था. वहीं, डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कबा कि 2026 में अमेरिका वापस आ गया. अमेरिका अपनी स्टेल्थ, लेथलिटी और जस्टिस की ताकत कहीं भी दिखा सकता है.
दुनिया को वेनेजुएला का तेल बेचेगा अमेरिका
ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल व्यवसाय को पूरी तरह बर्बाद बताते हुए कहा कि अब अमेरिकी बड़ी ऑयल कंपनियां अरबों डॉलर लगाकर इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करेंगी और देश को कमाई देंगी. ट्रंप ने वेनेजुएला के सभी राजनीतिक-फौजी नेताओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा, 'मादुरो के साथ जो हुआ, वही आपके साथ होगा अगर आप अपनी जनता के साथ न्याय न करेंगे. अमेरिकी आर्माडा तैयार है, सभी सैन्य विकल्प खुले हैं जब तक हमारी मांगें पूरी न हों.'
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला पर ट्रंप के हमले से पहले मादुरो से चीन के खास दूत ने की थी मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई थी चर्चा?