Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘अमेरिका से वापस जाओ अफगानिस्तान के लोग’, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का एक और बड़ा फैसला

यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लिया। उनका यह निर्णय अफगानिस्तान के लिए है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से अफगानिस्तान के लोग वापस अपने वतन लौट जाओ।

नोबल शांति पुरस्कार की बात पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके अपने विचार रखे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को लेकर बड़ा फैसला लिया। ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान को असुरक्षित देश बताया। इसे लेकर उन्होंने कहा कि यूएस से अफगानिस्तान के लोग वापस लौट जाओ। इसी क्रम में ट्रंप प्रशासन ने अफगान शरणार्थियों के लिए Temporary Protected Status (TPS) के तहत यूएस में रुकने की सुविधा को खत्म कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि तालिबान शासित अफगानिस्तान यूएस में रुके अफगानियों के लिए सुरक्षित है। अमेरिका में शरण लिए ये वैसे अफगानी हैं, जिन्होंने कभी अमेरिका की मदद की थी। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अफगानिस्तान के लोग यूएस से वापस जाओ। यह भी पढे़ं : जयशंकर ने मध्यस्थता पर रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर ट्रंप पर कसा तंज, जानें क्या बोले विदेश मंत्री?

ट्रंप प्रशासन ने क्यों लिया यह फैसला?

यह ऐसे समय में हुआ है जब रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) की वार्षिक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा किया गया है कि तालिबानी सदस्य अब भी पूर्व अफगानिस्तान सरकार और सैन्य कर्मियों की हत्या या गिरफ्तारी कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर रखते हुए ट्रंप प्रशासन ने अफगानियों को अपने वतन लौटने के लिए कहा है।

यूएस खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में पाकिस्तान पर बड़ा खुलासा

यूएस खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान को अगले एक साल तक सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें बलूच और तालिबान शामिल है। जहां बलूच और तालिबान में पाकिस्तानी सेना के जवान मारे जा रहे हैं तो वहीं सिंध में भी अलगाववाद अपना पैर जमा रहा है। भारत से विवाद के बीच इन चुनौतियों के सिर उठाने को पाकिस्तानी रणनीतिकार एक पैटर्न मान रहे हैं। यह भी पढे़ं : Donald Trump: अमेरिका में न्यूक्लियर पावर को मिलेगी नई ताकत, ट्रंप ने नए आदेश पर किए साइन


Topics:

---विज्ञापन---