---विज्ञापन---

भूख मिटाने के लिए मालिक को ही खा गए कुत्ते! 1 हफ्ते से घर में थे बंद; जानें पूरा मामला

Dogs Ate Their Owner's Body : एक हफ्ते से बिना कुछ खाने के घर के अंदर बंद कुत्तों ने आखिरकार अपनी भूख मिटाने के लिए अपने मालिक को ही खाना शुरू कर दिया। एक हफ्ते बाद इन कुत्तों को रेस्क्यू कराया गया है। पढ़िए पूरा मामला।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Aug 1, 2024 20:06
Share :
Dog
Representative Image (Pixabay)

कल्पना करिए कि आप किसी घर में बंद हो जाएं। न आपके पास खाने के लिए कुछ हो और न ही बाहर निकलने का रास्ता। तो ऐसे में आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है जब भूख अपने चरम पर पह पहुंचेगी तो इंसान ऐसी स्थिति में कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएगा। जब इंसानों में ऐसी स्थिति बन जाती है तो जानवरों का क्या कहें। दरअसल, बैंकॉक में कुछ कुत्ते एक घर में बंद थे। करीब एक सप्ताह तक घर में बंद इन 2 दर्जन से ज्यादा कुत्तों को हाल ही में रेस्क्यू कराया गया। पुलिस को पता चला कि जब एक हफ्ते तक इन कुत्तों को कुछ खाने को नहीं मिला तो वह अपने मालिक को ही खाने लगे थे।

दरअसल, 2 दर्जन से अधिक पालतू कुत्ते रखने वाले इस शख्स की घर के अंदर मौत हो गई थी। घर का दरवाजा अंदर से बंद था इसलिए कुत्ते अंदर ही फंस गए। इस शख्स की पहचान अट्टापोल चैरोएपिथक (62) के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार उसकी मौत डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी मेडिकल समस्याओं की वजह से हो गई थी। इसके बाद 1 हफ्ते तक कुत्ते घर के अंदर ही फंसे रहे। अट्टापोल रोज अपनी कार से लोकल मार्केट जाया करते थे। लेकिन जब कई दिनों तक उनकी कार अपनी जगह पर ही खड़ी रही तो उनके पड़ोसी को शक हुआ और उसने यह जानकारी पुलिस को दी।

---विज्ञापन---

पुलिस जब तहकीकात करने पहुंची तो घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दरअसल, कुत्तों को एक हफ्ते तक कुछ भी खाने को नहीं मिला था। ऐसे में भूख मिटाने के लिए उन्होंने अपने मालिक की डेड बॉडी को ही खाना शुरू कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने एक एनिमल रेस्क्यू ग्रुप से संपर्क किया जिसने कुत्तों को वहां से रेस्क्यू कराया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस ग्रुप ने 28 कुत्तों को रेस्क्यू किया है। हालांकि, इस दौरान 2 कुत्तों की भी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि जिंदा बचे कुत्तों ने अपने मालिक का बायां पैर खाकर सर्वाइव किया। अब इन कुत्तों के लिए नया घर ढूंढा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सड़कों पर रेट कार्ड के साथ ‘प्यार’ बेच रहीं लड़कियां

ये भी पढ़ें: ईरान ने क्यों खाई इजराइल को खत्म करने की कसम

ये भी पढ़ें: भारी-भरकम Aircraft Carriers की रफ्तार कितनी?

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Aug 01, 2024 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें