---विज्ञापन---

शक या जलन! फुटबॉलर ने प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला, खुद को बचाने के लिए 14 फीट से कूदी लड़की

Derby County Birmingham City Footballer Shakeel McDonald Attacks Girlfriend: जब मैक्डोनाल्ड ने एमी को अपने परिचित बाउंसर से बातें करते हुए पाया तो उसने एमी से कहा कि मैं तुम्हें मौत की नींद सुलाऊंगा।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 23, 2023 14:52
Share :
Derby County Birmingham City Footballer Shakeel McDonald Attacks Girlfriend

Derby County Birmingham City Footballer Shakeel McDonald Attacks Girlfriend: डर्बी काउंटी और बर्मिंघम सिटी के एक फुटबॉलर ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया। हत्या की कोशिश करते हुए आरोपी फुटबॉलर ने प्रेमिका का गला घोंट दिया। प्रेमिका को लगा कि वाकई में अब उसका प्रेमी, जान ले लेगा तो लड़की ने 14 फीट ऊंची बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी। नीचे छलांग लगाने के बाद लड़के के चेहरे, हाथ, पैर पर गंभीर चोटें आईं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी फुटबॉलर को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। करीब छह महीने तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी फुटबॉलर को 20 अक्टूबर को 32 महीने की जेल की सजा सुनाई। मामला इसी साल मार्च के शुरुआती हफ्ते का है।

पीड़िता की पहचान एमी बेकले जबकि आरोपी फुटबॉलर की पहचान शकील मैक्डोनाल्ड के रूप में हुई है। एमी ने बताया कि मेरे प्रेमी ने मुझे अपने एक परिचित से बात करते हुए देख लिया था। इसके बाद वो आक्रोशित हो गया और मुझसे कहा कि मैं तुम्हें मौत की नींद सुला दूंगा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि 28 साल के आरोपी ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया था। एमी को मैक्डोनाल्ड ने उसके ही फ्लैट में दीवार के पास गिरा दिया था। फिर उसे एमी की गला घोंटने की कोशिश की और फर्श पर घसीटा भी था।

---विज्ञापन---

एमी बोली- छह सप्ताह पहले हुई थी मुलाकात

एमी ने कहा कि वारदात से ठीक छह हफ्ते पहले उसकी मुलाकात मैक्डोनाल्ड से हुई थी। शुरुआत में मैक्डोनाल्ड का व्यवहार अच्छा था। वह बेहद प्यार करता था, गिफ्ट भी देता था। एमी ने बताया कि 3 मार्च को हम दोनों आर्केडियन नाइट क्लब में गए। इस दौरान उसने मुझे मेरे साथ काम करने वाले एक शख्स के साथ बातचीत करते देख लिया। इसके तुरंत बाद मैक्डोनाल्ड आक्रोशित हो गया और उसने मुझे झूठा कहा। फिर मेरा फोन और चाबियां छीन ली।

इसके बाद मैकडॉनल्ड्स ने एमी के सिर पर वारकर दिया और जबरन टैक्सी में बैठा लिया। घर जाने के दौरान उसने मेरे चेहरे पर वार किया और मुझे थप्पड़ मारा। हम दोनों जैसे फ्लैट पर पहुंचे, उसने मेरी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उसने मेरा गला पकड़ लिया और मुझे दीवार से टकरा दिया। इसके बाद मैं फर्श पर गिर गई। एमी ने बताया कि मैक्डोनाल्ड ने मुझे बिस्तर पर फेंक दिया और मेरा गला दबाने लगा। उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें मौत की नींद सुलाने जा रहा हूं।

---विज्ञापन---

भयावहता को याद करते हुए एमी ने कहा कि मुझे खुद को छुड़ाने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा। आखिरकार मैं खुद को छुड़ाने में कामयाब हो गई और वहां से उठकर भागी। इसी दौरान उसने मुझे पकड़ना चाहा, जिसके बाद मैं 14 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गई। एमी ने बताया कि मुझे कई चोटें लगीं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 23, 2023 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें