TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Plane Crash in Toronto: भयानक विमान हादसे का खौफनाक वीडियो, सेंट पॉल से टोरंटो आ रही थी फ्लाइट

Plane Crash Video Viral: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर क्रैश हुई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें विमान में लगी आग और उसे बुझाते फायर कर्मी देखे जा सकते हैं। बर्फीले तूफान के बीच आग बुझाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Plane Crash in Toronto
Delta Plane Crash in Toronto Live Video: कनाडा के टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट पर क्रैश हुई डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट के डराने वाले वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में बर्फीले तूफान के बीच स्किड हुए विमान और उसमें लगी आग को देखा जा सकता है। आग बुझाने के लिए फायर कर्मियों को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी, क्योंकि 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही हैं।   विमान में सवार सभी 80 लोगों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। करीब 18 लोग घायल हुए हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं, लेकिन उसमें दहशत फैली हुई है। डॉक्टरों ने उनकी काउंसिलिंग करके उन्हें शांत करने का प्रयास किया है। कई पैसेंजर अपने घर चले गए हैं और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बर्फीले तूफान को माना जा रहा है।  

तूफानी हवाओं के कारण स्किड हुआ विमान

बता दें कि डेल्टा एयरलाइंस की एंडेवर 4819 फ्लाइट मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी, लेकिन पियर्सन एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय CRJ-900 जेट प्लेन हादसे का शिकार हो गया। लैंडिंग करते समय एयरपोर्ट पर करीब 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण फ्लैप एक्चुएटर फेलियर (FAF) हो गया। फ्लैप काम नहीं कर रहे थे, इसलिए विमान स्किड होते हुए जमीन पर गिरकर पलट गया। पलटते ही विमान में आग लग गई, जिसे देखकर विमान में सवार 76 पैसेंजरों और 4 क्रू मेंबर्स में चीख पुकार मच गई। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को हादसे के बारे में बताया और आनन फानन में एयरपोर्ट सिक्योरिटी, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। विमान में लगी आग को बुझाया गया और लोगों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू किया गया। विमान के पलटने और आग लगने के कारणों की अभी जांच चल रही है।  

हादसे की जांच के आदेश जारी

कनाडा सरकार ने परिवहन सुरक्षा बोर्ड (TSB) को विमान हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। अमेरिका का राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) भी जांच में मदद करेगा। हादसे के बाद टोरंटो एयरपोर्ट ने 200 से ज्यादा फ्लाइटों को रोक दिया गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद फ्लाइट सर्विस फिर शुरू कर दी गई। अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा एयरपोर्ट टीम की ओर से लिखा गया कि टोरंटो पियर्सन को मिनियापोलिस से आने वाले डेल्टा एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग के दौरान एक घटना के बारे में पता है। आपातकालीन टीमें बचाव कर रही हैं। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित है।    


Topics:

---विज्ञापन---