TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

अमेरिका में यूपी के परिवार के चार लोगों का मर्डर! घर में मिले दंपती और 2 बच्चों के शव

Uttar pradesh family murder in us: अमेरिका में भारतीय मूल के दो बच्चों और दंपती के शव मिले हैं। परिवार न्यू जर्सी में रह रहा था। पुलिस ने घर में घुसकर हत्या की आशंका जताई है। चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने […]

Uttar pradesh family murder in us: अमेरिका में भारतीय मूल के दो बच्चों और दंपती के शव मिले हैं। परिवार न्यू जर्सी में रह रहा था। पुलिस ने घर में घुसकर हत्या की आशंका जताई है। चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत एकत्र किए हैं। न्यू जर्सी पुलिस ने मामले में हत्या की दिशा में जांच आगे बढ़ा दी है।

पुलिस को 911 पर मिली थी परिवार के बारे में सूचना

प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग की ओर से बताया गया है कि मृतकों की पहचान 43 साल के तेज प्रताप सिंह और 42 साल की सोनल परिहार के तौर पर हुई है। उनके साथ ही 10 और 6 साल के बेटे के शव मिले हैं। चारों लोग बुधवार शाम साढ़े चार बजे के बाद मृत पाए गए हैं। ये परिवार प्लेन्सबोरो स्थित घर में रह रहा था। मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक योलान्डा सिस्कोन ने मामले की पुष्टि की है। प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग के प्रमुख इमोन ब्लैंचर्ड ने कहा कि पुलिस सभी की मौत की जांच कर रही है। पुलिस को 4 अक्टबर की शाम को 911 पर सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके से चार लोगों की बॉडी रिकवर की गई। यह भी पढ़ें-IMD Weather Forecast: कई शहरों में साफ रहेगा मौसम; शाम को हल्की ठंड के आसार, जानें अपने शहर का अपडेट सभी शवों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। इमोन ब्लैंचर्ड ने बताया कि मामला विभत्स है। मेयर पीटर कैंटू ने कहा कि घटना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन मामला बेहद दुखद है। पुलिस की ओर से मामले में जांच की जा रही है। हमारे समुदाय में जो भी हुआ है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। यह एक ह्रदय विदारक घटना है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---