TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जिंदा है या मर गया? छोटा शकील ने बताई सच्चाई

Dawood Ibrahim Dead or Alive : अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 में हुए मुंबई हमले में बम सप्लाई करने वाले दाऊद इब्राहीम की मौत की खबरें इस समय खूब चल रही हैं। हालांकि उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया है।

Dawood Ibrahim
Dawood Ibrahim Dead or Alive : पिछले कुछ दिनों से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम फिर से सुर्खियों में चल रहा है। इसका कारण उसे जहर दिए जाने की अफवाह है। कोई इस बात को सही बता रहा है तो कोई गलत। लेकिन अब उसके करीबी सहयोगी छोटा शकील ने इन अफवाहों की असलियत बताई है। छोटा शकील के मुताबिक दाऊद की तबीयत एकदम ठीक है और उसकी मौत की खबरें कोरी अफवाहें हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर अफवाह चली थी कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और उसे कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसे लेकर पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने भी ट्वीट किए थे और इस बात को सही बताया था। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार छोटा शकील ने दावा किया है कि वह पाकिस्तान में दाऊद से मिल चुका है और उसकी तबीयत बिल्कुल दुरुस्त है।

आईएसआई का अहम मेहमान है दाऊद

रिपोर्ट के अनुसार इंटेलिजेंस सोर्सेज ने इस बात से इनकार किया है कि दाऊद इब्राहिम के किसी सहयोगी ने उसे जहर दिया है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का मेहमान है और वह सुरक्षित है क्योंकि उसकी सुरक्षा करने वाले खासे वफादार हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी दाऊद को काफी अहम मानती है और भारत में आतंकी डर फैलाने के लिए एक जरूरी माध्यम के रूप में देखती है।

इस बात से चिंतित है पाकिस्तानी एजेंसी

बता दें कि आईएसआई हमेशा दाऊद इब्राहिम पर करीबी नजर बनाए रखती है क्योंकि वह अमेरिका के रडार पर भी है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय में भारत में वांटेड कई आतंकवादियों की पाकिस्तान में ही अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार आईएसआई इस बात को लेकर चिंतित है कि भारत में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उसके कुछ ऐसेट्स पर हमला हो सकता है। ये भी पढ़ें: पहले भी 3 बार हो चुकी दाऊद की 'मौत' ये भी पढ़ें: गली का गुंडा कैसे बना अंडरवर्ल्ड का डॉन ये भी पढ़ें: चीन में भूकंप से हाहाकार, 111 की मौत ये भी पढ़ें: आइसलैंड में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.