Mother Baked Newborn Daughter in OVEN: मां को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, लेकिन एक मां ने क्रूरता की ऐसी हद पार कर दी कि जानकर आपका भी खून खौल जाएगा। उस मां को फांसी की सजा भी दे दी जाए, गोली मार दी जाए, तड़पा-तड़पा कर मौत दी जाए तो वह भी कम होगा।
क्योंकि उसने अपनी ही नवजात बेटी को ओवन में डालकर पका दिया। बच्ची की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, लेकिन उसे तब पता चला, जब जलने की गंध आई। इतना घोर पाप करने के बाद अपना बचाव करते हुए कहती है कि नींद में थी, भूल गई। गलती हो गई, पालना समझकर बच्ची को ओवन में डाल दिया।
Kansas City baby dies after mother puts her in oven.
---विज्ञापन---11 Feb 2024) An infant in Missouri has died after her mother put her down for a nap in an oven.
Mariah Thomas of Kansas City is charged with endangering the welfare of a child. pic.twitter.com/SXsiWbuUU7
— 1776 (@TheWakeninq) February 11, 2024
अमेरिका के मिसौरी शहर की घटना
अमेरिका के मिसौरी शहर में यह दिल दहलाने वाली वारदात अंजाम दी गई। हत्यारोपी मां का नाम मारिया थॉमस है, जो 26 साल की है और इस समय पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने भी इस घटना को भयानक बताया है। मृत बच्ची का नाम जरिया मॅई था, जो जली हालत में मृत मिली। उसके कपड़े तक पिघल गए थे।
मारिया को जब तक होश आता, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। मारिया ने तुरंत परिजनों को फोन करके बुलाया। जरिया के दादा सबसे पहले पहुंचे और बच्ची की हालत देखकर उनकी चीख निकल कई। उन्होंने मारिया से पूछा कि यह कैसे हुआ तो वह बोली की गलती से जरिया को ओवन में डाल दिया।
Kansas City mom, Mariah Thomas, 26, has been charged with baking her newborn baby daughter to death in an oven, after mistaking the oven for the infant’s crib. Thomas told police she “accidentally placed her in the oven instead of the crib”. pic.twitter.com/AhyY4Py454
— Mike Sington (@MikeSington) February 11, 2024
मारिया को फांसी की सजा देने की मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारिया ने बच्ची के दादा की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज करके हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। केस जैक्सन काउंटी कोर्ट में विचाराधीन है। सरकारी वकील ने मारिया को फांसी की सजा देने की मांग की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि अभी जांच कर रहे हैं। मारिया ने जानबूझ कर बच्ची को ओवन में डाला या नींद में लापरवाही से उससे गलती हुई। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है।
मारिया के दोस्तों का कहना है कि वह बहुत अच्छी मां है और जरिया से वह बहुत प्यार करती थी। मारिया थॉमस को फिलहाल पुलिस ने जैक्सन काउंटी डिटेंशन सेंटर में रखा है।
EXCLUSIVE: Missouri mom, 26, is charged with baking her newborn baby daughter to death in an OVEN https://t.co/ktlhpfSzpv pic.twitter.com/PNOvH9yjFH
— Daily Mail US (@DailyMail) February 11, 2024