---विज्ञापन---

दुनिया

फ‍िर लौटेंगे मास्‍क..लॉकडाउन और कोव‍िड? एश‍िया में कोरोना ने दी फ‍िर से दस्‍तक, गाइडलाइन जारी

Covid-19 Cases Increase in South Asia: मलेशिया और इंडोनेशिया में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बीच सरकार ने लोगों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन जारी की है। जिसे लेकर लोग भयभीत हो गए हैं उन्हें लग रहा है कि एक बार फिर दुनिया घरों में बंद हो जाएगी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Dec 14, 2023 12:58
Noida News, alert of covid cases, नोएडा न्यूज, कोविड केस, कोरोना केस, नोएडा खबर
नोएडा में कोरोना केस

Covid-19 Cases Increase in South Asia: दक्षिण पूर्व एशिया की कई सरकारें कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए अभी से उपाय करने शुरू कर दिये हैं। जिसमें एयरपोर्ट पर तापमान स्कैनर और लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। सरकारों का लक्ष्य है कि इस प्रकार के प्रीकाॅशन से वे वायरस को फैलने को रोक सकते हैं।

इस प्रकार के उपायों से इन देशों के लोग बहुत चिंतित है उन्हें डर सता रहा है कि कहीं एक बार फिर से 2020 का वह दौर नहीं लौट आए। जो कि महामारी की शुरुआत में हुआ था। इस बीच सिंगापुर के वाईस प्रेसिडेंट लाॅरेंस वोंग ने कहा कि ये सब झूठ और अफवाह है कि एक बार फिर 2020 का दौर लौट आएगा।

---विज्ञापन---

सिंगापुर में बढ़ते मामलों के लिए यह वेरिएंट जिम्मेदार

उधर आंकड़े तो कुछ ये ही गवाही दे रहे हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 2 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में कोविड के कुल मामले 32 हजार हो गए जोकि पिछले सप्ताह तक 22 हजार के आसपास थे। बयान जारी करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि आंकड़ों में वृद्धि के कई कारण है। जिसमें लोगों की कम हो रही रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ-साथ त्योहारी सीजन में लोगों का घुमने जाना है। बता दें कि सिंगापुर में कोविड के मामले वायरस जेएन 0.1 वेरिएंट के है। जो कि बीए 2.86 वेरिएंट फैमिली का है। फिलहाल सिंगापुर में 60 प्रतिशत कोविड मामलों के लिए यही वायरस जिम्मेदार है।

मलेशिया-इंडोनेशिया ने जारी की गाइडलाइन

स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार ने बुधवार को बताया कि इंडोनेशिया में अधिकारियों ने कुछ स्थानों पर जांच के लिए थर्मल स्कैनर लगाए गए हैं। इनमें जकार्ता का इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बाटम नौका टर्मिनल भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इंडोनेशियाई लोगों से आग्रह किया है कि वे उन क्षेत्रों की यात्रा स्थगित कर दें जहां कोविड-19 मामलों में वृद्धि हो रही है। वहीं उधर मलेशिया में एक सप्ताह में कोविड के मामले लगभग दोगुने हो गए हैं। 2 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 6,796 मामले सामने आए है। जो कि पिछले सप्ताह तक महज 3 हजार ही थे। मलेशिया में अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

First published on: Dec 14, 2023 12:18 PM

संबंधित खबरें