---विज्ञापन---

’20 साल से हर रात मेरे साथ भूत सोया’, महिला ने किया दावा, बताया कैसे हुआ ब्रेकअप

Columbia Woman Claim sex with ghost every night for 20 years: कोलंबिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक महिला ने दावा किया कि उसे भूत से प्यार हो गया था। 20 साल से हर रात भूत उसके साथ सोया। लेकिन रिश्ते में तब खटास हो गई, जब महिला ने अपने भूत […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 3, 2023 18:50
Share :
Ajab Gajab News, Columbia, ghost
Ajab Gajab News

Columbia Woman Claim sex with ghost every night for 20 years: कोलंबिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक महिला ने दावा किया कि उसे भूत से प्यार हो गया था। 20 साल से हर रात भूत उसके साथ सोया। लेकिन रिश्ते में तब खटास हो गई, जब महिला ने अपने भूत प्रेमी का चेहरा देख लिया। उसका चेहरा इतना भयानक था कि वह अब अपने प्रेमी से नहीं मिलना चाहती है। महिला का कहना है कि उसके भूत प्रेमी के नुकीले दांत थे। इसलिए उसने उसे छोड़ दिया। अब वह नहीं चाहती कि भूत उससे दोबारा उससे संपर्क करे।

टीवी चैनल पर रिश्ते का किया खुलासा

महिला का नाम पाओला फ्लोरेज है। उसने सरकारी स्वामित्व वाले चैनल कैनाल 1 पर टीवी शो सिन कैरेटा पर भूत के साथ रोमांस की कहानी का खुलासा किया। पाओला ने कहा, जब वह छोटी थी, तभी उनका रिश्ता शुरू हुआ था। बताया कि एक दिन वह लेटी थी, तभी एहसास हुआ कि एक हाथ मेरे शरीर की तरफ बढ़ रहा है। यह अजीब था, मैं डर गई। लेकिन बाद में उसके साथ सोने में आनंद आने लगा। इसके बाद दो दशकों तक एक दूसरे के साथ भावुक रातें बिताई। उसने दावा किया कि रिश्ते की पहल पहले भूत ने की थी। लेकिन उसका प्यार उस वक्त ठंडा पड़ गया, जब उसने भूत का चेहरा देखा।

---विज्ञापन---

अब दोबारा मिलना नहीं चाहती महिला

पाओला का कहना है कि भूत का चेहरा बेहद भयानक था। उसके नुकीले दांत थे। चेहरा भी काफी बड़ा था। पाओला ने तब फैसला किया कि वह उसके साथ दोबारा कोई संपर्क नहीं चाहती।

मनोवैज्ञानिक ने बताया असामान्य घटना

मनोवैज्ञानिक मार्टिजा मोंटेलेग्रे का कहना है कि पाओला का मामला हैरान करने वाला है। यह कोई सामान्य घटना नहीं है। हालांकि, मनोवैज्ञानिक जाइरो उरबेक्स का मानना है कि फ़्लोरेज का विवरण विश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि वह संभवत एक इनक्यूबस यानी राक्षस के साथ रिश्ते में थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सनातन कुछ भी नहीं: कांग्रेस नेता उदित राज ने योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Oct 03, 2023 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें